रायगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने वार्ड पार्षदों के आरक्षण प्रतिक्रिया हो जाने के बाद नए नाम पुन: अंतिम प्रकाशन हेतु 2025 में जोड़े जाने की प्रक्रिया चल रही है जिसमे जानकारी मिल रही है कि कतिपय प्रभावशाली नेता अपने अपने वार्डों में अपने हितैषियों का भी नाम जुड़वा रहे है जिनका संबंधित वार्ड से कोई लेना देना व रहना नहीं है और यह सब कार्य राजनैतिक दबाव व स्थानीय अधिकारियों के संरक्षण में होने के संकेत लगातार मिल रहे हैं अब चूंकि नाम जुडऩे संशोधन विलोपन की संवैधानिक प्रक्रिया है और नागरिकों को इस बाबत संवैधानिक अधिकार भी प्राप्त है अतएव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि सभी नए जुड़े नामों को बिना भौतिक सत्यापन के मान्य न किया जावे जिसके लिए आधार आई डी में उल्लेखित पोस्टल पता राशन कार्ड में दर्ज वार्ड नंबर व पता व उनके घरों का उक्त दर्ज पते पर वर्तमान में होने का सत्यापन होने से ही उन्हें वोटर सूची में दर्ज किया जावे जो स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव के लिए जरूरी कदम होगा।
अनिल शुक्ला ने बताया कि चूंकि वार्ड पार्षद आरक्षण की प्रक्रिया के बाद दवाव में नाम जुडऩे के संकेत हैं और सत्ता में बैठे लोगों की नीति और नियति ऐंन कैन प्रकरण वोट हासिल करने की है तो कांग्रेस पार्टी सभी नए जुड़े नामों के भौतिक सत्यापन की मांग करती है और सभी ऐसे नए जुड़े नामों पर दावा आपत्ति दर्ज करती है जो एक वार्ड से हटाकर दूसरे वार्ड में वोट हासिल करने की मंशा के साथ जुड़ रहे हैं उनकी जांच की मांग करती है।
निकाय चुनाव में भौतिक सत्यापन के बिना जुड़े नए नामों पर कांग्रेस करेगी दावा आपत्ति : अनिल शुक्ला
वार्डआरक्षण के बाद सत्ताधारी पार्टी द्वारा दबाव में अन्यत्र वार्डों में नाम जोड़वाने की प्रबल आशंका’
