खरसिया। खरसिया नगर पालिका परिषद् का गठन 5 जनवरी 2020 को विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में किया गया था। इस परिषद् की अध्यक्ष के रूप में राधा सुनील शर्मा ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया। 5 जनवरी 2025 को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने नगर के नागरिकों, समस्त पार्षदों और नगर पालिका परिवार का आभार व्यक्त किया।
राधा सुनील शर्मा ने कहा, विधायक उमेश पटेल के कुशल नेतृत्व में हमने खरसिया नगर पालिका के माध्यम से आमजन की समस्याओं के समाधान का हरसंभव प्रयास किया। हमारे प्रयासों का उद्देश्य शहर को बेहतर सुविधाएं देना और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना था। मैं सभी नागरिकों का धन्यवाद करती हूं, तथा प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ का भी में आभार प्रदर्शन करती हूं कि उन्होंने जनहित के मुद्दों पर हमारे नगर सरकार का मार्गदर्शन किया इस नगर सरकार ने उमेश पटेल के नेतृत्व में घर विहीन लोगों को बेजा कब्जा से मुक्ति दिलाकर भूमि को आबादी करवा कर घर विहीन लोगों को आवास का लाभ दिया और लगभग 1100 आवास बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंद लोगों को आवंटित किए गए कारोंना काल के समय मैं भी हमारी परिषद ने आमजन लोगों की बिना किसी भेदभाव के सेवा की खरसिया में सफाई के मामले में स्वच्छता विभाग द्वारा इस नगर पालिका को दो बार अवार्ड से नवाजा गया पेयजल समस्या को पूरी तरह समाप्त कर खरसिया नगर को टैंकर विभिन्न किया गया ग्रामीण क्षेत्रों में ठाकुर दिया सडक़ नाली की व्यवस्था नहीं थी वहां हमने अंतिम छोर तक सडक़ और नाली बनवाई बिजली की व्यवस्था में भी वार्डों में खंबे लगाकर स्ट्रीट लाइट की सुविधा आमजन को उपलब्ध कराई हमेशा हमारे जनप्रतिनिधि हर समय आम जनता के लिए सुविधा महा मुहैया कराने में उपलब्ध रहेजिन्होंने हमें इस कार्य में समर्थन और सहयोग दिया। भविष्य में भी विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में यह जनसेवा निरंतर जारी रहेगी। राधा सुनील शर्मा के इस आभार वक्तव्य ने शहर के नागरिकों और सहयोगियों के प्रति उनके समर्पण को दर्शाया और भविष्य में भी जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।