रायगढ़। वार्ड 19 में आगामी नगर निगम चुनाव के लिए अनिल गर्ग ने दावेदारी ठोकी है। अनिल गर्ग एक बेहद सक्रिय सामाजिक और राजनीतिक चेहरा हैं, जो किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं। अनिल गर्ग की उपलब्धियों का सिलसिला लंबा है। छात्र जीवन से ही राजनीति में कदम रखने वाले अनिल गर्ग क्रमश: कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में एएनएसयूआई के नगर अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता एवं महामंत्री, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सहित पार्टी संगठन में विभिन्न पदों को सुशोभित करते हुए वर्तमान में व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा, अनिल गर्ग रायगढ़ अग्रवाल समाज, स्काउट्स गाइड्स, चैंबर ऑफ कॉमर्स, श्याम मंडल, मार्निंग वॉकर संघ सहित अनगिनत सामाजिक क्षेत्रों में उपलब्धियों भरा पद प्रतिष्ठा से लबरेज हैं। उनकी प्रतिभाशाली शख्शियत से इंकार नहीं किया जा सकता है। वॉर्ड 19 की जागरूक जनता इस बार अनिल गर्ग जैसे बहुआयामी सक्रियता वाले चेहरे को वॉर्ड का प्रतिनिधित्व सौंपना चाहती है, जो विकास के कार्य कराने में माहिर हो। अनिल गर्ग ने वॉर्ड 19 से चुनाव लडऩे की घोषणा की है और कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की है। अनिल गर्ग की दावेदारी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वॉर्ड 19 के मतदाताओं के पास एक मजबूत और सक्षम उम्मीदवार का विकल्प होगा। अनिल गर्ग की जीत से वॉर्ड 19 के विकास को नई गति मिल सकती है। प्रखर समाजसेवी के रूप में भी अपनी पहचान बना चुके अनिल गर्ग किसी पहचान के भी मोहताज नहीं वार्ड नंबर 19 की जागरूक जनता की पेशकश पर वार्ड 19 से चुनाव लडऩे दावा ठोका है बल्कि पूरे दाम खम से चुनाव लडऩे कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की है शुरू से ही उनका परिवार कांग्रेस की सक्रिय राजनीति से जुड़ा रहा है इस नाते टिकट पाने उनका हक बनता है विदित हो की पूर्व कांग्रेस नेता व प्रदेश अध्यक्ष शहीद नंदकुमार पटेल व पूर्व मंत्री और विधायक स्वर्गीय डॉक्टर शक्राजित नायक व पूर्व मंत्री और विधायक कृष्ण कुमार गुप्ता व स्व. चनेश राम राठिया के गुड बुक में भी अनिल गर्ग शामिल रह चुके हैं।
वार्ड 19 के मतदाताओं के लिए अनिल गर्ग एक मजबूत विकल्प

By
lochan Gupta
