रायगढ़. शहर के युवक ने पत्थलगांव के लॉज में किटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मेकाहारा में मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के कोतरारोड स्थित सोनियानगर निवासी दीपक सिंह भाटिया पिता स्व. भंवर सिंह भाटिया (40 वर्ष) टाईल्स चमकाने वाला केमिकल का मार्केटिंग करता था, जिसके चलते वह हर हमेशा शहर के बाहर ही रहता था। ऐसे में करीब 10 दिन पहले वह जशपुर जिला गया था, जिससे दिनभर मार्केटिंग के बाद पत्थलगांव स्थित मिलन लॉज में आकर रुकता था। ऐसे में करीब पांच-छह दिन से मिलन लाज में ही रह रहा था। इस दौरान अज्ञात कारण से उसने विगत 29 दिसंबर को लॉज में ही जहर सेवन कर लिया था। इस दौरान जब लॉज के कर्मचारियों ने देखा तो इसकी सूचना उसके परिजनों को दिया, जिससे उसे उपचार के लिए पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक दिन उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, इससे 30 दिसंबर को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा था, इस दौरान दो जनवरी को शाम को उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
युवक ने जहर सेवन कर दी जान
