रायगढ़। राज्य स्तरीय सीए खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन इस बार रायगढ़ में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता छह साल बाद रायगढ़ में हो रही है, जो सात सीए एसोसिएशन के रोटेशन के तहत आयोजित की जाती है।
खेल समिति के अध्यक्ष सीए दीपक गर्ग ने बताया कि इस आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह प्रतियोगिता रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा ‘हम इस आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और हमें उम्मीद है कि यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न होगी।’
इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में सीए सदस्य अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और खेल भावना को बढ़ावा देंगे। रायगढ़ में इस आयोजन को लेकर सीए समुदाय में काफी उत्साह है और सभी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।