रायगढ़। नगर निकाय चुनाव को लेकर विगुल बजते ही हर कोई चुनाव लडऩे के लिए अपनी किस्मत आज़माने को तैयार है। यह अलग है कि पार्टी किसको किस वार्ड से टिकट देती है और चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा। यह तो आने वाले समय ही बताएगा पर हर कोई अपनी किस्मत आज़माने को तैयार है।
इस बीच नगर निगम चुनाव के लिये रायगढ़ नगर निगम वार्ड नंबर 42 सोनूमुड़ा, अमलीभौना से पार्षद पद हेतु भाजपा से रायगढ़ भाजपा मंडल ओबीसी महामंत्री नीलांबर पटेल ने दावेदारी की है। नीलांबर पटेल ने पार्षद पद हेतु अपना आवेदन रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी को दिया। नीलांबर पटेल का कहना है कि वह कई सालों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं। पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं और निरंतर सामाजिक कायों में आपना योगदान देते रहे है। उनका कहना है की अगर पार्टी इस बार मुझे पार्षद का चुनाव लडऩे का अवसर देती है तो वह भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को वार्ड के प्रत्येक घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा की यदि मुझे वार्ड वासियों का भरपूर सकारात्मक सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहेगा तो भविष्य में खासकर वार्ड के सभी सम्मानीय जनता के हितों को पहली प्राथमिकता देते हुए वार्ड की सफाई, नल पानी, बिजली की व्यवस्था, राशन, आधार व आयुष्मान के लिए भी निरंतर सहयोग करना मेरा मूल सेवा कर्तव्य होगा। जिसके लिए कटिबद्ध हूं साथ ही मेरे वार्ड की जन सेवा में नि:स्वार्थ भाव से समर्पित भी हूं।