सारंगढ़। जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल नवाचारी शिक्षा को बढ़ावा देने और प्रशासनिक काम काज में पारदर्शिता, कसावट के साथ सख्त अनुशासन के हिमायती के रूप मे जाने जाते हैं। अपनी पदस्थापना काल से ही जिले में शिक्षा व्यवस्था को जन्नोमुखी और बेहतर बनाने हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। विभागीय योजनाओं का जमीनी स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग और स्कूलों का सतत औचक निरीक्षण कर शिक्षकों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं वही दूसरी तरफ लापरवाह और गैर जिम्मेदार शिक्षकों पर निरंतर अनुशासनात्मक कार्यवाही कर कड़ी संदेश भी देते हैं।इसी अनुक्रम मे जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल बरमकेला विकासखंड के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किये। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शा. उ. मा. विद्यालय तौसीर के दस शिक्षकों को नियत समय पर विद्यालय में उपस्थित नही होने के फलस्वरूप कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जबाव मांगें हैं।
डीईओ पटेल ने दस शिक्षकों को थमाया नोटिस
By
lochan Gupta