रायगढ़। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ के जिले के दौरे की खबर जब से युवा कांग्रेस को लगी,उन्होंने अपने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करते हुए एक दिन पूर्व ही शहर के चारों ओर पोस्टर लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देशहित में कई सवाल पूछे।
ज्ञात हो कि रायगढ़ शहर से लगे कोडातराई में नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक परमीजीत पम्मी की उपस्थिति में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व शहर के कांग्रेस कमेटी से निकल कर नरेंद्र मोदी के विरोध स्वरूप स्वागत कार्यक्रम प्रदर्शन रैली निकाली गई। जिसमें उन्होंने मोदी के रायगढ़ आगमन पर उनसे देश हित में कई सवाल पूछने का प्रयास किया।
युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम की जानकारी पुलिस प्रशासन को जैसे ही हुई। उन्होंने युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल, उपाध्यक्ष आशीष यादव,उपाध्यक्ष सुजय राय के साथ युवा कांग्रेस की पूरी टीम को गांधी प्रतिमा के पास रैली को रोक कर हिरासत में ले लिया,और हिरासत में लेकर चक्रधर नगर ले गए इस पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ आ रहे हैं, यह रायगढ़ के लिए अच्छी खबर है युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कला और संस्कृति की धनी नगरी में हार्दिक स्वागत अभिनंदन करते हैं उन्होंने कहा देश के लोकतंत्र में सवाल पूछने का अधिकार हर भारतीय नागरिक को होता है। ऐसे में मोदी के रायगढ़ आगमन की खबर से युवा कांग्रेस की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश हित में कई सवालो के जवाब मांग कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष सहित सभी युवा कांग्रेस कार्यकताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा आज देश में महंगाई, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।
पेट्रोल डीजल के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं जिस पर मोदी का बिलकुल भी ध्यान नहीं है युवा कांग्रेस ने इस विरोध प्रदर्शन में देश में बढ़ रही महंगाई को कम किए जाने की बात को मुख्य तौर पर रखा और भाजपा के कार्यों का विरोध किया। उन्होंने कहा देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है इस पर मोदी कभी कुछ नहीं बोलते हैं,देश हित में सवाल किया जाना गलत कैसे हो सकता है युवा कांग्रेस को पुलिस प्रशासन द्वारा हिरासत में लिया गया है यह लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रदर्शन कार्यक्रम में सत्यप्रकाश शर्मा युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शुभम सिंह,सरिया ब्लाक अध्यक्ष वेद चैहान,जिला महासचिव अखलाक खान,रतन, जिला कांग्रेस के सचिव रजत गोयल, मनीष देवांगन ,अनुज बानी, सुमित सिंह,शोशल मीडिया प्रदेश कार्यकारिणी दुलाल शर्मा, जिला संयोजक नितेश ठेठवार, हर्ष भट्ट,शिवम सिंह, अरबाज खान सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता शामिल रहे।
काला झंडा दिखाने का प्रयास, यूंकाई गिरफ्तार
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राकेश पाण्डेय व एन एस यु आई के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन के नेतृत्व मे सैकड़ो कार्यकर्त्ता गाडिय़ों के काफिले के साथ रैली निकालकर नरेंद्र मोदी को काला झंडा दिखाने जाते हुए एस पी कार्यालय के पास पुलिस ने रास्ता रोक कर गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली थाना ले गये, इस दौरान कार्यकर्ताओ और पुलिस की झूमझाटकी हो गयी, पुलिस ने बलपूर्वक सबको रोका और बस मे बैठाकर थाने ले गये।