धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाकों में जमीन संबंधी फर्जीवाड़े के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। कम पढ़े लिखे होने का फायदा उठाते हुए ग्रामीणों से धोखाधड़ी की जाती है। ऐसे कारनामों को अंजाम देने के लिए स्थानीय बिचौलियों का सहारा लिया जाता है जो ऐसे भू स्वामी की तलाश करते हैं जिसका कोई वारिश न हो। उसके बाद खरीददार से सांठगांठ कर जमीन बिक्री की जाती है। ऐसे कुछ मामलों की शिकायत प्रशासन और पुलिस तक पहुंचती है। जिसमें से कई केस में साक्ष्य के अनुसार कार्रवाई भी की जाती है। धरमजयगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी उदउदा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें 85 वर्षीय वृद्ध महिला ने स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार स्थानीय लोगों से मिलीभगत कर वृद्ध महिला से धोखा करते हुए उसकी करीब 5 एकड़ जमीन को बेच दिया गया। इस काम के लिए उसे धोखा देकर पंजीयन कार्यालय लाया गया और उसकी जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई। वृद्धा ने शिकायत में बताया है कि उदउदा स्थित जिस भूमि की रजिस्ट्री कराई गई है उसके एवज में उसे कोई धन राशि नहीं दी गई है। पीडि़ता के पास इस बात के पुख्ता प्रमाण हैं कि जमीन संबंधी कोई भी राशि उसे नहीं मिली है। इस मामले में स्थानीय निवासी जगलाल, दिलीप सिंह और चमारीदास सहित भूमि क्रेता दर्शन सिंह व किशन कुमार निवासी बजरमुड़ा पर इस कथित हेराफेरी का आरोप लगाया गया है।