रायगढ़। बुधवार शाम को दो बाईक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत होने से दोनों बाइकों में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह स्थित मनहर पेट्रोल पंप के सामने दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान इन बाइकों में पांच लोग सवार थे, इस हादसे में एक युवक की स्थिति गंभीर बनी है, साथ ही तीन युवकों को हल्की चोट आई तथा एक का हाथ फेक्चर होना बताया जा रहा है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 को दिया, जिससे सभी घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को नया साल पर युवा वर्ग सुबह से ही युवा वर्ग एक बाइक में तीन-तीन सवार के साथ तेज रफ्तार में बाइक चलाते देखे जा रहे थे। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसे में घायल दोनों बाइक चालक भी नए साल के खुमारी में ही तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दो बाइक में भिड़ंत, पांच घायल
घायलों में एक की हालत नाजुक

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
