जशपुरनगर। 1 से 31 जनवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का शुभारंभ जिला मुख्यालय में जिला पंचायत अध्यक्षा की उपस्थिति में किया गया। आज दिनांक 01.01.2025 को भारत सरकार के परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (रोड सेफ्टी) एवं पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन एवं श्रीमती शांति भगत जिला पंचायत जशपुर के मुख्य आथित्य तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल कुमार सोनी जिला पंचायत सीईओ जिला जशपुर,श्री अभिषेक कुमार सिंह चंद्रशेखर परमा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री भावेश समरथ डीएसपी अजाक जिला जशपुर, श्रीमती मंजू लता बाज डीएसपी यातायात प्रभारी, जिला जशपुर, श्री अमरजीत खुटे रक्षित निरीक्षक जशपुर, रविशंकर तिवारी निरीक्षक थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, श्रीमती आशा तिर्की निरीक्षक महिला सेल, श्री प्रदीप मिश्रा प्रभारी शाखा के उपस्थिति में पुलिस अनु विभागीय अधिकारी कार्यालय परिसर जिला जेल के सामने जशपुर से 35 वाँ राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 का शुभारंभ माँ सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया।
कार्यक्रम दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी द्वारा यातायात नियमों एवं विगत वर्षों में घटित सडक़ दुर्घटनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है पहले यह कार्यक्रम एक सप्ताह का मनाया जाता रहा है लेकिन आशान्वित लाभ नहीं मिलने से सडक़ दुर्घटना एवं मृत्यु के आंकड़ों में कमी नहीं आने के कारण से केंद्र सरकार के सडक़ एवं राजमार्ग मंत्रालय रोड सेफ्टी द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के जगह एक माह का आयोजन करने के निर्देश सभी राज्यों को किया गया है जिसके तारतम में प्रत्येक जिलों में एक माह का राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 का शुभारंभ दिनांक 01.01.2025 से किया जा रहा है जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। जिले में वर्ष 2022 में सडक़ दुर्घटना में कुल दुर्घटना 321 मृतक 205 ,वर्ष 2023 में कुल सडक़ दुर्घटना 353 मृतक 256 एवं वर्ष 2024 में कुल सडक़ दुर्घटना 460 प्रकरणों में 341 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
सडक़ दुर्घटना घटित होने का मुख्य कारण- दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट धारण न करना।* दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठना। तेज गति से वाहन चलाना। नशे की हालत में वाहन चलाना। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करना। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना। वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में सडक़ दुर्घटना में मृत्यु दर में 33त्न की बढ़ोतरी हुई है। सडक़ दुर्घटना में कमी हेतु किए जा रहेप्रयास- अंजोर के माध्यम से साप्ताहिक बाजारों/ सार्वजनिक स्थलों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम, हैवी पेट्रोलिंग द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग दौरान राहगीरों को रोक कर यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है, विशेष अभियान चलाकर नजरे की हालत में वाहन चलाने वाले, तेज गति से चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। शशि मोहन सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों 35 वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं नव युवको एवं आम नागरिकों रोड में करतब ना ना दिखा कर पुलिस या आर्मी में जॉइन कर देश की सेवा में करतब दिखाने हेतु प्रेरित किया गया। एवं जिले में विगत वर्षों में घटित सडक़ दुर्घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
अभिषेक कुमार सिंह सीईओ जिला पंचायत जशपुर के द्वारा भी यातायात नियमों एवं संकेत के बारे में जानकारी दिया गया एवं सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जिला पुलिस एवं प्रशासन द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयास के बारे में जानकारी दिया गया। एवम् पुलिस के अधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र- छात्राओ एवं गण मान्य नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। ??तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती शांति भगत द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिकों को यातायात नियमों के बारे में बताते हुए विशेष कर नशे की हालत में वाहन न चलाने एवं नशापन न करने , नशा करने से नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया एवं वाहन चालकों से अपील किया गया कि अगर राह चलते सडक़ दुर्घटना से पीडि़त व्यक्तियों का तत्काल नजदीकी पुलिस थाना,हाईवे पेट्रोलिंग , पुलिस कंट्रोल रूम/ 108 वाहन को सूचना देने एवं अच्छे नागरिक का परिचय देते हुए अपने निजी वाहन से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहचाने हेतु बताया गया। तेज गति से चलने वाले वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर अपना कर्तव्य दिखाना है तो पुलिस या आर्मी में जॉइनिंग कर देश की रक्षा करने में कर्तव्य दिखाएं ना की रोड में अपनी जान गवाने में।यातायात नियमों के प्रति आम नागरिकों में जागरूकता लाने हेतु मोटरसाइकिल हेलमेट रैली एवं अंजोर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । रैली में लगभग 75 मोटरसाइकिल व चालक/ सवार हेलमेट सहित मौजूद थे। बाईक रैली जेल के सामने से शुरू होकर महाराजा चौक, बस स्टैंड स्वीट पैलेस, पुरानी टोली, बाल उद्यान तिराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल में समाप्त हुआ। उक्त कार्यक्रम में लगभग 250 अच्छा छात्र एवं आम नागरिक पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
??यातायात सप्ताह के दौरान जिला मुख्यालय सहित जिले के समस्त पुलिस अनुभाग मुख्यालय एवम् थाना/ चौकी में विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम, रोड सेफ्टी क्विज, गुड सेमेरिटन का सम्मान, निबंध प्रतियोगीता, वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन , हेलमेट रैली, नुक्कड़ नाटक, स्कूल एवं कॉलेजो में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम, व्यावसायिक वाहन एवं आटो चालको का प्रशिक्षण कार्यक्रम, लाइसेंस शिविर, स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन, प्रदर्शनी स्थल में आम नागरिको का भ्रमण, आम सडक़ एवं हाट-बाजारों में जागरूकता हेतु लाउडस्पीकर व पेपर पाम्पलेट्स वितरण आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर यातायात एवं सडक़ सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी जावेगी एवं चौक-चौराहो में वाहन चालकों को हेलमेट, सीट-बेल्ट आदि के उपयोग पर विशेष रूप से कार्यक्रम चलाकर समझााईश दी जावेगी।