खरसिया। लोक सेवा जन सेवा समाज सेवा की अग्रणी संस्था लायंस क्लब सिटी खरसिया के भवन के सामने स्थित तिराहे का नामकरण लायंस क्लब तिराहे के नाम पर किए जाने के लिए लायंस क्लब द्वारा नगर पालिका परिषद खरसिया से मांग की गई थी जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा द्वारा पी ई सी में प्रस्ताव पास करते हुए तिराहे का नाम लायंस क्लब तिराहा किया गया जिसका लोकार्पण आज मुख्य अतिथि लायन राजकुमार अग्रवाल लायंस क्लब अध्यक्ष राम नारायण सोनी की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती राधा सुनील शर्मा रीजन चेयरमैन लता अग्रवाल जोन चेयरमैन ऋषि अग्रवाल तथा सचिव अनिल अग्रवाल कोषाध्यक्ष सत्येंद्र गवेल पूर्व अध्यक्ष डॉ हितेश गवेल नगर पालिका के पार्षदों गणमान्य नागरिकों एवं सम्माननीय पत्रकारों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बताते चलें कि लायंस क्लब सिटी खरसिया अपने सामाजिक और जन सेवा के कार्यों में हमेशा तत्पर रहते हुए कार्य करती है लायंस क्लब द्वारा समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर बालिकाओं के लिए निशुल्क सिलाई एवं ब्यूटीशियन तथा कंप्यूटर ट्रेनिंग के लिए कैंप आयोजित किए जाते हैं कोरोना महामारी के दौरान भी क्लब द्वारा जरूरतमंदों को भोजन आदि की व्यवस्था एवं अन्य सहयोग करते हुए समाज सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया गया था।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों पार्षदों एवं पत्रकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लायन राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि खरसिया लायंस क्लब अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है और छत्तीसगढ़ में शायद पहला ऐसा चौक या तिराहा होगा जिसका नामकरण सरकारी रिकॉर्ड में लायंस क्लब के नाम से किया गया है हम नगर पालिका परिषद खरसिया के बहुत-बहुत आभारी हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं। यह भी एक संयोग है कि लायन रामनारायण सोनी के अध्यक्ष काल में ही भवन का निर्माण हुआ एवं आज तिराहे का भी नामकरण हुआ है। विशिष्ट अतिथि श्रीमती राधा सुनील शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लायंस क्लब जन सेवा के कार्यों को लेकर जाना जाता है मुझे अपेक्षा और पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी इसी प्रकार जन सेवा करते हुए दीन दुखियों की सेवा करते रहेंगे। अध्यक्ष राम नारायण सोनी ने कहा कि तिराहे का नामकरण लायंस क्लब के नाम पर होना लायंस क्लब के लिए एक उपलब्धि है। अंत में सभी का आभार प्रदर्शन करते हुए सचिव अनिल अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम में पधारे आप सभी उपस्थित सम्मानीय अतिथियों का लायंस क्लब आभारी है, जनसेवा और दानदाताओं के लिए कहा जाता है कि एक हाथ से दो तो दूसरे हाथ को पता नहीं चलना चाहिए यह बात सही भी है परंतु आज की नई युवा पीढ़ी को आगे लाने के लिए और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए भी किए गए सेवा कार्य का सभी लोगों तक पहुंचना आवश्यक होता है ताकि जन सेवा और समाज सेवा के कार्यों में युवा तथा अन्य लोग भी आगे आए पत्रकार समाज की महत्वपूर्ण कड़ी है समाज के हर अच्छे और गलत कार्यों को सामने लाना इनका कार्य है इनके द्वारा किए गए प्रचार से अन्य लोगों को भी सेवा कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व अध्यक्ष लायन डॉक्टर हितेश गवेल द्वारा किया गया।