सारंगढ़। यशस्वी मुख्यमंत्री एवं छग केबिनेट द्वारा वर्ष के अंतिम बैठक में मिलर्स के लंबित कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन राशि 22-23 की द्वितीय किश्त भुगतान एवं स्रुष्ट अनुसार परिवहन भुगतान का निर्णय ले मिलर्स को संजीवनी प्रदान की है। यह मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, खाद्यमंत्री दयालदास बघेल, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व विधायक, सौरभ सिंह, राम गर्ग, विष्णु बिंदल, सतीश शर्मा, रमेश अग्रवाल (पप्पू भाई) एवं समस्त मंत्री मण्डल एवं प्रदेश समन्वय समिति द्वारा समन्वय बनाने से संभव हो पाया। मिलरों में हर्षोल्लास का वातावरण संभव हो पाया।
विदित हो कि – जिसके चलते बड़ी संख्या में मिलरों द्वारा कृषि उपज मंडी सारंगढ़ में उपस्थित होकर फटाका फोड़, मिठाई बांट कर संवेदन शील मुख्यमंत्री श्री साय जी, कैबिनेट मंत्री एवं सहयोगी गणो को आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। राईस मिलरों में उत्साह का वातावरण था इस कार्यक्रम में सारंगढ़ व बिलाईगढ़ ब्लॉक के मिलर्स संजय अग्रवाल, अजेश अग्रवाल, राजकुमार बानी, अभिषेक (छंटू) केजरीवाल, पवन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, जीवन रात्रे, गणेश राम, केवल अग्रवाल, उमेश रात्रे, विनय अग्रवाल के साथ अन्य राईस मिलर्स उपस्थित रहे।
राइस मिलर्स संघ ने साय मंत्रिमंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया
कैबिनेट की निर्णय से राइस मिल को मिली संजीवनी
