रायगढ़। दो बाइक में आमने सामने टक्कर होने से एक बाइक चालक को गंभीर चोट लगने से मेकाहारा में उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इच्छापुर वार्ड नंबर 07 निवासी गुरुप्रीत सिंह पिता हरवंश सिंह (34 वर्ष) विगत चार-पांच माह से जशपुर जिला के तुमला के पाजी ढाबा में काम करता था। जिससे सोमवार को दोपहर करीब एक बजे बाइक से किसी काम से निकला था, इससे लौटते समय तुमला मुख्य मार्ग में पहुंचा था कि सामने से एक बाइक चालक तेजी गति से आया और इसकी बाइक से टकरा गया, जिससे गुरुप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही ढाबा संचालक द्वारा उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में ले गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया, जिसे शाम को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराते हुए घटना की सूचना परिजनों को दिया। इस दौरान मंगलवार को सुबह करीब सात बजे उसकी मौत हो गई। साथ ही परिजनों के आने पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुए मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी में जुट गई है।
दो बाइक में टक्कर, ढाबा कर्मचारी की मौत
