गली-मोहल्लों में भी यही स्थिरिायगढ़। शहर में लगने वाला जन्माष्टमी मेला विगत तीन दिन पहले ही खत्म हो गया है, लेकिन व्यवसायियों द्वारा फैलाए गए कचरा व गंदगी की साफ-सफाई नहीं हो पाने के कारण नालियां भी गंदगी से पट गया है। जिससे बरसाती बीमारियों का भय सताने लगा है।
शहर में इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का आयोजन पांच दिनों के लिए हुआ था, जिससे आसपास के जिला सहित पड़ोसी राज्य ओडिशा से भी बड़ी संख्या में व्यपारी यहां व्यवसाय के लिए पहुंचे थे। ऐसे में शहर के न्यू मार्केट से लेकर गौरीशंकर मंदिर रोड होते हुए होटल सिल्वर पैलेस तक सडक़ के दोनों तरफ दर्जनों दुकानें सजी थी। ऐसे में मेला खत्म होने के बाद रविवार रात से ही सभी व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानें हटाने लगे थे, जो सोमवार सुबह तक सभी व्यवसायी यहां से चले गए, लेकिन उनके दुकानों से निकलने वाले कचरे सडक़ किनारे ढेर हो गए, जिससे सफाई कामगारों द्वारा झाडू मारकर नाली किनारे कचरे लगा दिए गए, लेकिन उसका उठाव नहीं हुआ, ऐसे में अब ये कचरे नालियों में आ गए हैं, जिससे कुछ कचरे तो पानी के बहाव से बह गया है, लेकिन कुछ कचरें जाम होने के कारण नालियां गंदे पानी से भर गया है, जिससे रात होते तक नाली पूरी तरह से भर जा रही है, जिससे पानी का जमाव होने लगा है। ऐसे में अगर समय रहते सफाई नहीं कराई जाती है तो पानी जमाव के चलते जल-जनीत बीमारी का खतरा भी बढ़ सकता है।
गली-मोहल्लों में भी यही स्थिति
इन दिनों साफ-सफाई को लेकर शहर के गली-मोहलों में भी काफी लापरवाही बरती जा रही है, जिससे कई स्थानों की नालियां जाम पड़ी हुई है। वहीं बारिश होते ही नालियों की गंदगी सडक़ तक पहुंच जा रहा है, जिससे लोगों को चलने में भी समस्या हो रही है। साथ ही एक तरफ साफ-सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो दूसरी तरफ निगम द्वारा खुद लापरवाही बरते जाने के कारण मौसमी बीमारी का खतरा बढ़ गया है। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी पनपने लगा है।
डेंगू का सता रहा भय
हालांकि शहर के कुछ क्षेत्र इन दिनों डेंगू के लिए हॉट स्पाट बना हुआ है, जहां से हर दिन दो-चार डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में अगर साफ-सफाई की यही स्थिति रही तो कुछ साल पहले जिस तरह से रायगढ़ में डेंगू पांव पसरा लिया था, वही स्थिति बन सकती है, जिससे आमजनों की परेशानी और बढ़ जाएगी। ऐसे में अगर समय रहते साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाएगा तभी इस खतरनाक बीमारी से राहत मिलेगी।