रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब मिड टाउन के सदस्यों ने अध्यक्ष पुरंजन पटेल के विशेष मार्गदर्शन में विगत 28 दिसंबर को रात्रि 8:30 बजे रेलवे स्टेशन जाकर जरुरतमंद लोगों को गर्म परिधान उपहार में देकर मानवीय संवेदना का परिचय दिया।
परिधान पाकर हुए पुलकित
अध्यक्ष पुरंजन पटेल ने बताया कि सामाजिक जन सेवा कार्य के अंतर्गत 35 जरुरतमंद पुरुषों, महिलाओं व बच्चों को जो गर्म कपड़े के बिना स्टेशन में सो रहे थे ऐसे ठिठुरते बूढे व जरुरतमंद व्यक्तियों को नींद से जगा जगा कर गर्म कपड़े (कंबल) वितरण किया गया, गर्म कपड़े पाकर बहुत ही खुश हो रहे थे। वहीं इसी सेवा कार्य के अंतर्गत राम भांठा में जाकर भी असहाय गरीब 50 बूढे पुरुषों व महिलाओं को क्लब से उपस्थित सदस्य अपने हांथों से गरम कपड़ा (कंबल) ढक कर ओढा कर आत्मीय खुश हुए, अपने शरीर में गरम कपड़ा कंबल ओढ़े हुए सभी गरीब पुरुषों व महिलाओं में बहुत ही खुशी देखने को मिली, सभी गर्म कपड़े कंबल पाकर बहुत ही ज्यादा खुश दिख रहे थे, गर्म कपड़े कंबल पाकर क्लब के प्रति बहुत ही खुश होकर क्लब को धन्यवाद व आशीष दिया।
इनका रहा योगदान
समाज सेवा के इस नेक कार्य में लॉयंस क्लब मिडटाउन रायगढ़ के अध्यक्ष पुरंजन पटेल सचिव लॉयन गोपाल बापोडिय़ा, लॉयन शिव तायल, लॉयन राजेश अग्रवाल आर डी एस, लॉयन ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी, लॉयन शिव शंकर अग्रवाल, लॉयन मनोज अग्रवाल मुन्नू, सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।