रायगढ़। जिले के चोढ़ा गांव में एक मकान को चर्च बनाया गया है। स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर स्ष्ठरू के नाम नायब तहसीलदार को आवेदन सौंपा गया है और 3 दिन में चर्च को हटाने की मांग की गई है।
खरसिया विधानसभा के चोढ़ा गांव में रहने वाले प्रदीप वैष्णव और उनके साथियों ने हिंदू संगठन से जुड़े अंशु टूटेजा को जानकारी दी कि चोढ़ा गांव में संतोष राठिया की भूमि पर मुन्ना सारथी ने एक मकान को चर्च बना दिया है। यहां प्रार्थना सभा भी होती है और आज भी कुछ लोग पहुंच रहे हैं। संतोष राठिया भी कई बार इसका विरोध कर चुका है। ऐसे में रविवार जब यहां कुछ लोग पहुंचे तो उन्हें प्रदीप वैष्णव और उनके साथियों ने वहां से भगा दिया। इसके बाद संतोष राठिया, अंशु टुटेजा, प्रदीप वैष्णव और अन्य स्थानीय लोगों ने स्ष्ठरू के नाम नायब तहसीलदार को आवेदन सौंपा है।
घर बनाने के लिए दी जमीन
हिंदू संगठन के अंशु टूटेजा ने बताया कि संतोष राठिया ने पूर्व में अपनी निजी जमीन मुन्ना सारथी को मकान बनाने के लिए था, लेकिन उसने उसमें चर्च बना दिया है। जिसका सभी विरोध कर रहे हैं। चर्च को हटाने के लिए ग्राम सभा का प्रस्ताव भी करा लिया गया है। अंशु टूटेजा का कहना है कि आवेदन सौंप कर चर्च हटाने की मांग की गई है, अगर 3 दिनों के भीतर उस मकान से चर्च नहीं हटाया जाता है, तो हिंदू संगठन के लोग उसे हटाएंगे।