सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले में जैसे ही हाथियों का झुण्ड जिले के जंगल से बाहर निकला वैसे ही शिकारियो का मूमेंट जंगल मे शुरू हो और जंगली जानवरो का शिकार की घटना फिर सामने आनी शुरू हो गई जंगली सुवर का शिकार करने बिछाए करेंट की चपेट मे दो ग्रामीण आ गए। बरमकेला वनाचल गांव कलगाटार मे क़ृषि भूमि मे शिकारियो ने 33 केवी तार बिछाया था जिसमे बिजली प्रवाहीत हो रही थी उसकी चपटे मे कलगाटार के दो युवक चपेट मे आ गए और घायल हो गए जिनको अस्पताल मे भर्ती कराया।
गया घटना की जानकारी जैसे ही वन विभाग की टीम को हुई मामले की जाँच करना शुरू कर दी जिसमे एक आरोपी किरला बरिहा का नाम सामने आया था जिसके घर जाकर पूछताछ मे और उनके साथ का नाम सामने आया शाम ढलते तक आरोपियों तक पहुंच गई जिसमे कुल 6 आरोपी बताया जा रहा जिसमे 5 आरोपी किरला बरिहा, सुनील बरिहा, दिनेश बरिहा, चंदू लाल बरिहा, परमानन्द बरिहा, खोबी चंद बरिहा को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है एक आरोपी फरार चल रहा है सभी आरोपी करनपाली के रहने वाले है।