भिलाईनगर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं आपातकालीन मीसाबंदी डोमार चंद्राकर का इन दोनों अस्वस्थहै।और उनका बीएम शाह अस्पताल भिलाई में किया जा रहा है। इलाज के दौरान उनकी पूरी देख रेख उनके पुत्र छत्रपाल चंद्राकर द्वारा की जा रही है। डोमार चंद्राकर लंबे समय सेआर एस एस से जुड़े हैं। जिसके चलते उन्हें आपातकाल में जेल में डाल दिया गया था। उसके बावजूद भी उन्होंने अपने मूल संगठन से कभी मुंह नहीं मोड है।इसके साथ ही साथ में पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कार्यरत थे है और विभिन्न समाचार पत्रों के जिला प्रतिनिधि रहे हैं। एक वरिष्ठ आपातकालीन मीसाबंदी के स्वास्थ्य को लेकर यहां पर मीसाबंदियों का संगठन ने भी ध्यान नहीं दिया। और ना ही भाजपा के जन प्रतिनिधियोंने इस विषय पर अपने वरिष्ठ साथी को देखने की सहमत तक नहीं उठाई। और ना ही उनके स्वास्थ्य लाभ को लेकर कोई पहल की सांसद विजय बघेल विधायक गजेंद्र यादव ललित चंद्राकर सहित भाजपा के दिग्गज नेता उनसे अच्छी तरह वफिक है। जिसके चलते उनकी पीड़ा सामने भी आई है।वरिष्ठ आपातकालीन मीसाबंदी अवधूत जोशी जो? इन दोनों महाराष्ट्र के संभाजीनगरमें निवासरत है।उनको डोमार चंद्राकर के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली। तो उन्होंने तत्काल भिलाई आकर उनके उपचार को लेकर अस्पताल में पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी हासिल की।उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि वे इस? बिषय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी मुलाकात कर अपने वरिष्ठ साथी डोमार चंद्राकर के अस्वस्थ्य होने की जानकारी उन्हें प्रदान करेंगे एवं उनके माध्यम से उनके इलाज हेतु समुचित चिकित्सा सुविधा एवं धनराशि उपलब्ध कराए जाने का आग्रह भी मुख्यमंत्री से करेंगे। उन्होंने कहा कि आपातकालीन मीसाबंदियों को लेकर एक संगठन रायपुर से लेकर भिलाई तक बनाया गया है। जिसमें पूर्व विधायक सच्चिदानंद उपासने इसके प्रमुख कर्ता-धर्ता है।और वह ही अपने साथी के स्वास्थ्य को लेकर कोई भी कदम नहीं उठा पा रहे हैं। साथ ही मीसाबंदियो का संगठन भी इस मामले में पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है। यहां पर नियुक्त संयोजक योगेंद्र सिंह ने भी उनका स्वास्थ्य? को लेकर कोई भी पहल वर्तमान समय तक नहीं की हैं।