रायगढ़। जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन,गार्जियन एंड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल केवड़ाबाड़ी व धनुहारडेरा रायगढ़ के संयुक्त संयोजन में विगत 21 दिसंबर को वार्षिकोत्सव ‘सृजन’ 2024 का भव्यतापूर्ण आयोजन किया गया।वार्षिकोत्सव सृजन 2024 के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती जानकी काटजू महापौर रायगढ़,विशिष्ट अथिति के रूप में श्रीमती मनीषा बाजपेई परिवहन निरीक्षक रायगढ़,श्रीमती चैताली रॉय महिला संरक्षण अधिकारी महिला बाल विकास रायगढ़ कार्यक्रम अध्यक्षता श्रीमती तृप्ति अग्रवाल, चेयरमैन शिरीष सारडा के संरक्षण एवं प्राचार्य जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन डॉ गजेंद्र चक्रधारी तथा गार्जियन एंड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा के प्राचार्य सतीश कुमार पाण्डे के मार्गदर्शन में किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती जानकी काटजू महापौर रायगढ़ द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात राजकीय गीत का सामूहिक रूप से गायन किया गया। स्वागत अभिभाषण गार्जियन एंड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा रायगढ़ के प्राचार्य सतीश कुमार पाण्डे ने किया। वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने कॉलेज के शिक्षा के विकास गुणात्मक स्वरूप एवं उपलब्धियों, पाठ्यक्रमों पर प्रकाश डाला। श्रीमती चैताली रॉय महिला संरक्षण अधिकारी ने छात्र – छात्राओं को महिला संरक्षण से जुड़ी जानकारी देते हुए प्रेरित किया। श्रीमती मनीषा बाजपेई परिवहन निरीक्षक रायगढ़ ने छात्रों को मोटीवेट करती हुई
वार्षिकोत्सव सृजन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं दी। प्रसिद्ध चित्रकार एवं डिजाइनर मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि ‘सृजन’ 2024 के माध्यम से स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के भीतर छिपी कला बाहर आकर उद्धृत होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि वार्षिकोत्सव सृजन 2024 गार्जियन एंड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल केवड़ाबाड़ी व धनुहारडेरा रायगढ़ एवं जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के संयुक्त संयोजन में आयोजित किया गया है। वार्षिकोत्सव महाविद्यालय के सालभर के सृजनात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों का दर्पण होता है।छात्र अपनी प्रतिभा एवं कला को प्रदर्शित करते हैं।वहीं मुख्य अतिथि श्रीमती जानकी काटजू महापौर रायगढ़ ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सबको अपने लक्ष्य को पाने के लिए अथक प्रयास करनी है कहीं भी कभी भी थककर रुकना नहीं है जब तक आपको अपनी मंजिल ना मिले और यहां के सभी विद्यार्थियों को बोलना चाहूंगी कि आप लोगों के भविष्य को गढऩे के लिए गुणी शिक्षाविद् बैठे हैं साथ ही आपको आगे बढ़ाने के लिए आपके अभिभावक भी बैठे हुए हैं। तो क्यों ना हम इसको पूरा करने के लिए आगे बढ़ें कड़ी मेहनत लगन के साथ करें ताकि हमारे रायगढ़ शहर गांव और कॉलेज का नाम हो।उन्होंने जानकी कॉलेज की सराहना करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय की प्रसिद्धि रायगढ़ और रायगढ़ के बाहर भी दूर दूर तक है। मैं भी अपने बच्चों को आगे उच्च शिक्षा हेतु इसी कॉलेज से अध्ययन कराना चाहूंगी। उन्होंने आगे कहा कि आप आज से ही अपने पढ़ाई को ध्यान दीजिए और अपने मंजिल की तरफ आगे बढि़ए। मैं आप सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं देते हूं। उद्बोधन पश्चात् मुख्य अतिथि श्रीमती जानकी काटजू महापौर रायगढ़ के हाथों से महाविद्यालय की खेल प्रतिभाओं को राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर विभिन्न खेल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सहभागिता हेतु उन्हें सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।वहीं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना एवं कार्यक्रम सहायक सुश्री टिकेश्वरी साहू को पुरस्कार स्वरूप चेक प्रदान कर सम्मानित प्रोत्साहित किया गया।वहीं जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के चेयरमैन शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।
जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के चेयरमैन शिरीष सारडा द्वारा आभार ज्ञापित किया गया उन्होंने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को वार्षिकोत्सव सृजन 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। तत्पश्चात गार्जियन एंड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल केवड़ाबाड़ी व धनुहारडेरा तथा जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के संयुक्त संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। वार्षिकोत्सव सृजन 2024 के सांस्कृतिक बगिया में एक से बढक़र एक इंद्रधनुषीय नृत्यों की प्रस्तुति दी गई।जिनमें प्रायमरी कक्षा के बच्चों ने यादों की बारात गीत पर पुराने जीवन की गतिविधियों को प्रदर्शित किया।आरंभ है प्रचंड है, राजस्थानी नृत्य,देशभक्ति गीत सुगंध मिट्टी की,मल्हारी नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर गार्जियन एंड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल केवड़ाबाड़ी के बच्चों ने वार्षिकोत्सव को यादगार बना दिया।वहीं गार्जियन एंड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा के बच्चों द्वारा चंद्रयान अभियान के असफलता और सफलता पर केंद्रित समूह नृत्य इसरो,चंदा चमके चम चम,ओल्ड एज, यादों की बारात जैसे अमिट छाप छोडऩे वाली गीतों पर समूह नृत्य की मनभावन प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।तथा इसी क्रम में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के छात्रों ने नागपुरी,गोविंदा सॉन्ग,कॉमेडी डांस तथा रासलीला,महाभारत का मंचन कर दर्शकों को धार्मिक आध्यामिकता से ओतप्रोत प्रस्तुति से समा को बांध दिया। इस अवसर पर श्रीमती जानकी अग्रवाल,अमृत काटजू, पूर्व सरपंच ग्राम धनुहारडेरा रमेश गुप्ता, चित्रकार सुशील पटेल, छात्रों के अभिभावक गण एवं छात्र छात्राओं की अधिक संख्या में उपस्थिति रहीं।कार्यक्रम को सफल बनाने में गार्जियन एंड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल केवड़ाबाड़ी व धनुहारडेरा तथा जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ वृंद की विशेष भूमिका सराहनीय रही।मंच संचालन बीएड के छात्र महेश मालाकार एवं भूपदेव थनापति बीएससी अंतिम वर्ष ने किया।