रायगढ़। मिनी स्टेडियम में 27 दिसंबर को कॉमर्स सर्कल द्वारा इंटर बैच स्पोर्ट्स लीग का आयोजन किया गया। इस लीग में क्रिकेट और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें क्रिकेट में 6 टीमों ने हिस्सा लिया और बैडमिंटन में 30 बच्चों ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता में बारहवीं हिंदी मीडियम के छात्र विजयी रहे, जबकि ग्यारहवीं इंग्लिश मीडियम के छात्र उपविजेता बने। बैडमिंटन में बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा अनिशा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और ग्यारहवीं की छात्रा आफिया उपविजेता रहीं। कॉमर्स सर्कल के डायरेक्टर सीए उपेन्द्र साहू ने बताया कि हर साल बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, वार्षिक पिकनिक और कई प्रैक्टिकल एक्टिविटीज कराई जाती हैं। उन्होंने कहा कि कॉमर्स के छात्र भविष्य में बड़ी कंपनियों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कार्यरत होंगे, इसलिए उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ टीम वर्क, लीडरशिप और कार्य को करने के लिए प्रैक्टिकल अप्रोच सिखाना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर लड़कियों को मेंटरशिप देने के लिए नेशनल प्लेयर सुमन साहू ने अपना बहुमूल्य समय दिया। कार्यक्रम के इंचार्ज शिवा साव ने पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया और बताया कि कॉमर्स सर्कल शहर के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है।
कॉमर्स सर्कल इंटर बैच स्पोर्ट्स लीग खेल और शिक्षा का संगम

By
lochan Gupta
