रायगढ़। शहर की धार्मिक सामाजिक संस्था श्री राणी सत्ती दादी सेवा समिति की सभी सदस्याओं ने समिति की नयी कार्यकारिणी गठन के पश्चात आज शहर के पंडरीपानी स्थित छत्तीसगढ़ व जिले का प्रसिद्ध अष्टमहालक्ष्मी मंदिर में दर्शन – पूजन व महाभंडारा का आयोजन किया।
विधिवत की गई पूजा-अर्चना
वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए समिति की सक्रिय सदस्य आशा टाइटन ने बताया कि मंदिर के प्रमुख आचार्य पं रविभूषण शास्त्री के सानिध्य में सर्वप्रथम विधिवत रुप से अद्भुत चित्तार्षक देवी महालक्ष्मी के मंदिर में पूरी आस्था उल्लास से पूजा अर्चना कर परिक्रमा की गई व महालक्ष्मी माता व दादी जी के जयकारे के साथ श्रद्धापूर्वक महाआरती कर सभी ने इष्ट देवी देवताओं का मधुर भजन किया।
आचार्य का किया गया सम्मान
पूजा – अर्चना के पश्चात समिति की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती आशा अग्रवाल टाइटन, पूर्व अध्यक्ष ममता कमल, पूर्व सचिव ममता भालोटिया ने मंदिर के मुख्य आचार्य और सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं रविभूषण शास्त्री का अभिनंदन कर दुपट्टा भेंटकर आत्मीय सम्मान किया। इसके पश्चात माता महालक्ष्मी को भोग लगाकर महाभंडारा प्रारंभ किया गया। जिसमें दादी समिति की सदस्यों सहित उपस्थित श्रद्धालुओं व आसपास से पहुंचे भक्तों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।
सदस्यों को भेंट की गई स्मृति चिन्ह
महाभंडारा कार्यक्रम के पश्चात समिति की सदस्यों ने बताया कि धन व ऐश्वर्य की देवी महालक्ष्मी का यह मंदिर नयनाभिराम है जहाँ आकर सबकी मनोकामना पूर्ण होती है।वहीं समिति की नवनियुक्त पदाधिकारियों दर्पणा, संगीता गिरधर,अनिता नरेडी सहित सभी सदस्यों ने भी महालक्ष्मी का आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात सभी सक्रिय सदस्यों को वर्ष पर्यन्त समिति में सहयोग एवं सहभागिता हेतु आभार प्रकट कर स्मृति चिन्ह प्रदान की गई। व पूर्व अध्यक्ष ममता – कमल ने सभी सदस्यों को उपहार देने के पश्चात अपना कार्यभार नवीन पदाधिकारियों को सौंपे। व पूर्व अध्यक्ष ममता कमल ने सभी सदस्यों को उपहार देने के पश्चात अपना कार्यभार नवीन पदाधिकारियों को सौंपे। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।