रायगढ़। शहर की सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब प्राइड की महिला सदस्यगण अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल के विशेष मार्गदर्शन में अनेक सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम को महत्व देते हैं। क्लब की इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए विगत दिवस 25 दिसम्बर को अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल के नेतृत्व में सदस्यों ने देश की युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति व परंपरा की महत्ता को अवगत कराने के पुनीत उद्देश्य के साथ शहर के राधा कृष्ण मंदिर में तुलसी जयंती का भव्य कार्यक्रम किया।
श्रद्धा से कई गई तुलसी पूजा
लॉयंस क्लब प्राइड की सभी महिला सदस्यों ने सर्वप्रथम तुलसी चौरा में तुलसी माता का विधिवत श्रृंगार किया और उनकी विधिवत पूजा – अर्चना कर सभी ने श्रद्धा से भोग अर्पित कर प्रसाद भी वितरित किए। वहीं तुलसी जयंती के पावन अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल ने अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करते हुए कहा कि तुलसी महज एक पौधा नहीं हमारे भारतीय संस्कृति व पुराणों में भी इनको माता तुल्य माना गया है जो वास्तव में सच है। वहीं आयुर्वेद में भी इसका स्वास्थ्य की दृष्टि से बड़ा ही महत्व है। जिसका सदुपयोग हम सभी प्राचीन काल से करते आ रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे क्योंकि बेहतर स्वास्थ्य और निरोगी काया के लिए यह अत्यंत ही हितकर है। जिसे आधुनिक चिकित्सा वैज्ञानिक भी अब इसे महत्व देने लगे हैं। वहीं हमारी युवा पीढ़ी भी इसकी महत्ता को जाने और हमारी भारतीय सभ्यता व संस्कृति से जुडक़र लाभान्वित हों। इसीलिए तुलसी जयंती कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया है।
इनका रहा योगदान
तुलसी जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा बेरीवाल अध्यक्ष,चम्पा अग्रवाल कमलेश अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, मंजु डालमिया, मंजु बैजनिया, रितु तायल, अनिता गुप्ता, सरला मित्तल व मन्दिर ग्रूप के सभी लगभग 30 मेम्बर्स उपस्थित हुए। वहीं विशेष सहयोग मन्दिर कि संरक्षक आशा शर्मा का रहा।