बिलाईगढ़। नगर पंचायत बिलागढ़ के अंतर्गत कचहरी चौक में नवनिर्मित भव्य अटल परिसर का वर्चुअल लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , उपमुख्यमंत्री अरुण साव नगरीय प्रशासन विकास मंत्री के द्वारा संपन्न हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री ,भारत रत्न एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता अटल बिहारी वाजपेई की 100 वी जन्म जयंती के अवसर पर कचहरी चौक बिलाईगढ़ में भव्य एवं दिव्य अटल परिसर व मूर्ति स्थापना का लोकार्पण संपन्न हुआ जिसमें भारी संख्या में क्षेत्रवासी व नगर वासी मौजूद रहे। जब से नगर पंचायत में अध्यक्ष का पदभार रामनारायण देवांगन व सीएमओ सुशील कुमार चौधरी दोनों मिलकर नगर विकास के लिए तेज गति से कार्य कर रहे हैं जिसके चलते नगर के हर वार्ड में विकास कार्य देखने को मिल रहा है वर्तमान में अभी तीन माह के अंदर वार्ड क्रमांक 7 व वार्ड क्रमांक 14 में दो पुष्प वाटिका का निर्माण कार्य ,वार्ड क्रमांक 6 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ,वार्ड 14 में अतरिक्त कक्ष देवांगन समाज का निर्माण कार्य, मुक्तिधाम में सीसी रोड निर्माण कार्य, नाला सफाई ,गौरव पथ निर्माण कार्य, विभिन्न वार्डों में नाली व सीसी रोड का निर्माण कार्य सहित अनेकों विकास कार्य नगर पंचायत बिलाईगढ़ में हो रहा है इसी कड़ी में में भव्य अटल परिसर का भी निर्माण कार्य किया गया है।
लोपार्पण कार्यक्रम के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामनारायण देवांगन ने कहा कि नगर विकास के लिए किसी भी प्रकार के बजट की कमी नहीं होगी, नगर विकास के लिए अभी जो भी काम चल रहा है यह तो ट्रेलर है नगर विकास की पिक्चर अभी बाकी है।हमारा सपना है कि – क्षेत्र को विकसित नगर बनाना है और जिसके लिए आनेवाले समय में 2028 तक लगभग हम को 50 करोड रुपए का विकास कार्य करना है। जिससे नगर के चारों ओर नगर के मान-सम्मान के अनुरूप विकास कार्य हो सके। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सुभाष जालान, सनम जांगड़े ,मंडल अध्यक्ष राधा राकेश ,द्वारका साहू, सीएमओ सुशील कुमार चौधरी , नपं के पार्षद गण , समस्त कर्मचारी एवं कार्यकर्ता व पदाधिकारी सभी मौजूद रहे।