रायगढ़। विगत माहभर से लगातार धूप-बादल होने के चलते जहां लोगों के सेहत पर असर पड़ रहा है तो वहीं बागवानी फसल पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में अब तीन-चार दिन मौसम साफ होने के बाद फिर से जिले में नमी का आगमन शुरू हो गया है, इसके चलते बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा लगा हुआ था, इससे ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर माह भर से मौसम पूरी तरह से साफ नहीं हो पा रहा है, इसके चलते न तो सही तरीके से ठंड भी नहीं पड़ रहा है। जिसका असर धान के साथ-साथ बागवानी फसलों पर भी पड़ रहा है। वहीं विगत सप्ताहभर से कभी धूप तो कभी बादल का दौर चल रहा था, इसके बाद एक-दो दिन मौसम थोड़ा साफ हुआ था, लेकिन अब फिर से मंगलवार रात से जिले में नमी का आगमन शुरू हो गया है। इस संंबंध में मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा और उससे लगे क्षेत्र में 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। जिसके चलते प्रदेश में हवा की दिशा में परिवर्तन हो गया है, साथ ही बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी भी आने लगी है। जिसके चलते मंगलवार रात से असमान में बादल छाया हुआ है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 26 दिसंबर को जिले के एक दो स्थानों पर बहुत हल्की वर्षा अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। हालांकि बुधवार शाम को भी जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में बुंदाबांदी हुई, साथ ही गुरुवार को भी हल्की बुंदाबांदी हो सकती है, लेकिन न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। साथ ही प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27,28 और 29 दिसंबर को भी हल्की बुंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। ऐसे में अगर नमी का आगमन बंद होता है और उत्तर-पश्चिमी हवा शुरू होता है तो अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। इस संबंध में किसानों का कहना है कि लगभग माहभर में मौसम साफ कम हुआ है और बादल ज्यादा रहा है, इसके चलते अब बागवानी फसलों पर लाख व कीड़े का प्रकोप होना शुरू हो गया है। ऐसे में अगर मौसम पूरी तरह से साफ नहीं होता है तो बागवानी फसलों को काफी नुकसान होगा। हालांकि माहभर से लगातार बादल होने के कारण सब्जी फसलों में हमेशा दवा का छिडक़ाव करना पड़ रहा है। जिससे सब्जी फसल में लागत बढऩे लगा है। ऐसे में अगर मौसम साफ रहता तो बगैर दवा छिडक़ाव के ही सब्जी फसल के पैदावार में भी बढोत्तरी होता।
सर्द-गर्म के चपेट में आ रहे लोग
दिसंबर के शुरूआत से लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है, जिसका असर लोगों के सेहत पर पड़ रहा है। ऐसे में इन दिनों अस्पतालों में सबसे ज्यादा मरीज सर्दी-खांसी व बुखार के आ रहे हैं। वहीं डाक्टरों का कहना है कि मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है, इससे सेहत को लेकर काफी सतकर्ता बरतने की जरूतर है, साथ ही इस बार दोरस मौसम होने के कारण लगातार हवा में वायरल फैल रहा है, इसके चलते सर्दी-खांसी हो रही है, ऐसे में अगर गर्म पानी के साथ गर्म भोजन का ही उपयोग करें तो सेहत के लिए अच्छा होगा। साथ ही अभी दो माह तक फ्रीज में रखे गए खाद्य पदार्थों का सेवन काफी नुकसानदायक है।