रायगढ़। अभामामस के प्रदेशाध्यक्ष का आगमन बावर्ची होटल में हुई। प्रांतीय अध्यक्ष अरुणा के साथ महिला सशक्तिकरण प्रमुख रेखा महमिया, रीना बापोडिया अंचल प्रमुख सुमन सांवरिया एवं हमारी शाखा की सभी सदस्य उपस्थित थे। अरुणा जी से मीटिंग के दौरान बहुत सी बातें हुई जिसमें अरुणा जी ने हमें हमारी टीम को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे से समझाया एवं जो भी हमारे सदस्य को डाउट था उसे अरुणा ने क्लियर करके समझाया। एक जुट होकर काम करने का संदेश दिया।हम सभी ने एक साथ मिल कर अरुणा का दुपट्टा एवं पौध देकर स्वागत किया। रेखा महमिया ने मिलेट्स के प्रतियोगिता से जागरूक होने क़ो कहा बच्चो मे भी इसके प्रति रुझान, फ़ास्ट फ़ूड की जगह मिलेट्स क़ो अपनाने क़ो कहा व बताया कि – केक का प्रचलन क़ो देखते हुये सभी माताओ क़ो मिलेट्स केक बनाने का आह्वन किया। आज पुरे राष्ट्र की 19 शाखा इस प्रतियोगिता मे भाग लें रही और इसके महत्त्व क़ो समझ रही है झारखण्ड बिहार गुजरात ओडि़शा पश्चिम बंगाल दिल्ली बिहार छत्तीशगढ़ मध्यप्रदेश असम, आदि प्रदेश बाद चढ़ कर मिलेट्स की महत्ता क़ो समजा रहे। अभामामस. जुटमील जोन शाखा रायगढ़ अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, सचिव अंशु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नेहा अग्रवाल, सादस्या ममता कमल,रेनू बेरीवाल,सरोज अग्रवाल, आदि उपस्थित थे।
अभामामस के प्रदेशाध्यक्ष अरुणा का आगमन हुआ
![lochan Gupta](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2023/11/lochan-150x150.jpg)
By
lochan Gupta
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2024/12/aabh.jpg)