बिलासपुर। जयरामनगर स्थित संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक शाला में सन 2000 में पास आउट विद्यार्थियों का रियूनियन समिट संपन्न हुआ। इसमें सन 2000 में पास आउट हुए लगभग 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ये सभी विद्यार्थी 25 वर्ष पश्चात अपने पास आउट हुए संस्था में मिले। इसी तरह 25 वर्ष पूर्व इस संस्था में अध्यापन कराए शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। साथ ही साथ संस्था के प्रबंध स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जयरामनगर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल परिसर में रियूनियन प्राप्त 8:00 से सायं 6:00 बजे तक संपन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत 2000 बैच के विद्यार्थियों के स्वागत करने के साथ प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात 2000 बैच के विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षकगण का सम्मान किया गया। इसी तरह वरिष्ठ छात्रों के सम्मान में संस्था के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें संस्था के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में संस्था के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा सन 2000 बैच के पास आउट बच्चों की उपलब्धियों को क्रमवार वर्णन करते हुए जूनियर छात्रों को अवगत कराया। इस बैच के कई विद्यार्थी विदेशों में नौकरी कर रहे हैं साथ ही राज्य प्रशासनिक सेवा, राज्य पुलिस सेवा, विद्युत कंपनी, वन सेवा, बड़े-बड़े उद्यमी एवं उद्योग जगत में ख्यातिलब्ध एवं शासकीय स्कूलों में प्रधान पाठक/शिक्षक के पदों को सुशोभित कर रहे हैं।
2000 बैच में प्रमुख रूप से राजकमल पटेल (कैलिफोर्निया), कमल द्विवेदी (वियतनाम), अनूप बेहरा (यूएई), मनमोहन पटेल (बैंगलोर), विजेंद्र सिंह पाटले (अपर कलेक्टर), देवदत्त खांडे (रेंजर), लीलावती साहू, अनार कली ऊरॉव (डॉक्टर), प्रदीप साहू, ओम प्रकाश साहू, मनोज साहू (इंजीनियर), रोशन दिनकर (तकनीकी स्टाफ सीएसईबी) पद्मिनी पटेल, कांति गवेल, कमल पटेल, संत कुमार पाल, सुखदेव साहू, अलविना विल्सन, रमेश सोनवानी, शैल चेलकर, सरोजिनी ठाकुर, संगीता रात्रे, मीना साहू (शिक्षक/प्रधान पाठक) सविता जोगी, संगीता वस्त्रकार (चिकित्सा स्टाफ), विजय पटेल, सुरेश केडिया, सुनील अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल (व्यवसायी/उद्यमी) रामकृष्ण गुप्ता, अमिताभ खांडेकर, भूपेंद्र कुर्रे (निरीक्षक) रघुनंदन साहू, रमेश पटेल, देवेंद्र पटेल (रेलवे विभाग) इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। संस्था की ओर से फादर जॉबी एवं फादर प्रमोद, शिक्षक श्री पीटर फिलिप डे एवं महेश राम साहू, जीतेंद्र द्विवेदी, महेंद्र सिंह, ऋषि उपाध्याय तथा संस्था के आधार स्तंभ अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों का वार्म वेलकम किया गया।
सिल्वर जुबली समिट संत जोसेफ विद्यालस भनेसर में संपन्न
