पखांजुर। बांदे थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पी व्ही 76 में कृष्णनगर में घर मे घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को बांदे पुलिस ने किया गिरफ्तार, बता दे बांदे थाना क्षेत्र के कृष्णनगर में 7 दिसंबर के रात्रि करीबन 8 बजे मारपीट का मामला सामने आया था,जहाँ आरोपी ने कमल उर्फ कोमल गोमस्ता पिता गोपाल गोमस्ता उम्र 22 वर्ष साकिन पीव्ही 76 कृष्णानगर बांदे थाना के निवासी ने रात्रि करीबन 08.00 बजे प्रार्थी गोविंद गोमस्ता उम्र 38 वर्ष ने बताया कि मेरे भतीजा कोमल गोमस्ता पिता गोपाल गोमस्ता ने मेरे पिताजी गुनोधर गोमस्ता के साथ क्यू बातचीत कर रहे हो बोलकर प्रार्थी गोविंद गोमस्ता के घर के अंदर घुस कर गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से बांस के डंडा से मारपीट किया था और सिर व दोनों कान के पास चोटे आई हैं जिससे कान व सिर से खून निकल रहा था,प्रार्थी गोविंद के रिपोर्ट पर थाना त्वरित में अपराध पंजीबध्द कर: विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी कमल उर्फ कोमल गोमस्ता पिता गोपाल गोमस्ता निवासी पीव्ही 76 कृष्णानगर के खिलाफ अपराध क्रम.87/24 थारा:-296,351 (2).109 (1).331(2),331 (6) बीएनएस के आरोपी कमल उर्फ कोमल गोमस्ता पिता गोपाल गोमस्ता उम्र 22 वर्ष साकिन पीव्ही 76 कृष्णानगर बांदे थाना जिला उ.ब. कांकेर (छ.ग) को पकडक़र बांदे थाना लाया गया,इस दौरान आरोपी के द्वारा अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पखांजूर में पेश किया गया है। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी कमल उर्फ कोमल गोमस्ता को जिला जेल कांकेर में पेश किया गया। इस कार्यवाही। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर आई. के. ऐलिसेला के निर्देशन पर श्रीमान संदीप पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय भानुप्रतापपुर, पर्खाजूर श्री डॉ प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन पर श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर श्री रवि कुमार कुजूर, अविनाश ठाकुर के पर्यवेक्षण में यहाँ कार्यवाही की गई।
मारपिंट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, बांदे पुलिस की त्वरित कार्यवाही

By
lochan Gupta
