रायगढ़। ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज पुंजीपथरा में आज 100: प्लेसमेंट फेसीलिटेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फि ़निशिंग स्कूल प्रोग्राम फिटर एवं वेल्डर के सभी 60 विद्यार्थियों को रोजगार पत्र प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम चार महीने के सघन कौशल प्रशिक्षण और एक महीने की ऑन. जॉब ट्रेनिंग ओपी जेटी के बाद छात्रों की मेहनत और संस्थान की प्रतिबद्धता का उत्सव था। समारोह के विशिष्ट अतिथियों में डॉ. आर.डी. पटिदार, कुलपति, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी तथा श्री कौशल शर्मा प्लांट हेड एसएसडी पुंजीपथरा शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ आलोक कुमार झा, प्राचार्य, ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज, पुंजीपथरा द्वारा स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। फि ़निशिंग स्कूल प्रोग्राम की प्रस्तुति के दौरान चार महीने के सघन कौशल प्रशिक्षण और एसएसडी प्लांट में ऑन.जॉब ट्रेनिंग पर प्रकाश डाला गया। श्री कौशल शर्मा ने 100: प्लेसमेंट की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहाए ष्यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल छात्रों को तकनीकी कौशल प्रदान करता हैए बल्कि उन्हें पेशेवर जीवन की चुनौतियों के लिए भी तैयार करता है। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को उनकी सफ लता पर बधाई दी और एसएसडी प्लांट में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि डॉ.आर.डी. पटिदार ने विद्यार्थियों को उनकी इस सफ लता पर बधाई दी और कौशल विकास के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज की इस पहल की सराहना कीए जो युवाओं को उनके करियर को संवारने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर प्राचार्य श्री आलोक कुमार झा और सभी विद्यार्थियों ने जिंदल फ ाउंडेशन का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज ने नए कोर्स की भी घोषणा की। अब युवा प्लंबरए इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर और फिटर जैसे पाठ्यक्रमों में अपना नामांकन करा सकते हैं। इन कोर्सों में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेजए पुंजीपथरा से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7389910760, 07762.299765 पर संपर्क कर सकते हैं। जनवरी से मार्च 2025 बैच में प्रवेश लेकर युवा न केवल तकनीकी दक्षता हासिल करेंगे, बल्कि रोजगार के बेहतरीन अवसरों की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज न केवल युवाओं को कौशल प्रदान कर रहा हैए बल्कि भारत को रोजगार.योग्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह संस्थान सभी के लिए अवसरों के द्वार खोलता है। आपका भविष्य यहाँ से शुरू होता है! जल्द आवेदन करें और अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।