रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबंद्ध एनएसएस इकाई शा.उ.मा.वि. तारापुर एवं कोंड़तराई के सात दिवसीय संयुक्त विशेष शिविर का समापन छात्र-छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र एवं सहयोगियों को प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र प्रदान करते हुए किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ नगर पालिका निगम के नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी की विशिष्ट उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य कोड़तराई एस.आर. भगत द्वारा की गई विशिष्ट अतिथि के रूप में नमिता पटेल सरपंच ग्राम पंचायत कांशीचुवाँ, विशेष सहयोगी डोलनारायण पटेल ‘राजू’, भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूनम सोलंकी ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपने समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य किया है, वह सराहनीय है, शिविर के दौरान जो कुछ सीख कर जा रहे हैं उसे अपने जीवन में उतारें एवं स्वयं को एक श्रेष्ठ तथा सफल नागरिक बनाकर समाज में अपनी पहचान बनाएं। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य एस.आर.भगत से.नि. प्राचार्य विद्याचरण प्रसाद कालो, प्रधान पाठक तेजराम पटेल एवं अन्य अतिथियों ने भी अपना उद्बोधन दिया।
समापन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद, भारत माता एवं मां शारदा की पूजा अर्चना करते हुए की गई तत्पश्चात अतिथियों का एनएसएस बैज लगाकर स्वागत करने के बाद प्र.प्राचार्य एवं रासेयो जिला संगठक भोजराम पटेल द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया वहीं कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार पटेल द्वारा 7 दिनों में किए गए कार्यों का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती मंजु पटेल कार्यक्रम अधिकारी तारापुर ने किया। इस अवसर पर अतिथियों के स्वागत में शिविरार्थी कु.शिक्षा चौहान द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों में पिरोए गए लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। शिविर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले तारापुर के स्वयंसेवक जितेंद्र वैष्णव एवं कु.शिक्षा चौहान तथा कोंड़तराई विद्यालय के उर्वशी पटेल व साहिल पटेल को बेस्ट शिविरार्थी के रूप में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विदित हो कि माय भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा थीम को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय संयुक्त विशेष शिविर दिनांक 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक रायगढ़ विकास खण्ड के ग्राम कांशीचुवाँ में संचालन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी द्वय मंजू पटेल तारापुर विद्यालय, राजेशकुमार पटेल कोडतराई एवं कार्यक्रम सहायक अखिलेश मिश्रा, भरतसिंह राठिया प्राचार्य उसरौट, .एनएसएस के जिला संगठक भोजराम पटेल के साथ तारापुर विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता एनसीसी ऑफिसर किरण कुमार पटेल व्याख्याता चंद्रकांता सिदार, तारापुर के प्रधान पाठक कुमार साहू, शिक्षक रामेश्वर डनसेना, सुधाबाला नायक, मनोज पटेल, सरिता पटेल, श्रीमती धनमती पटेल, द्रोपति पटेल प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक कुशल प्रसाद सिदार, ग्रामीण सहयोगी तिलक राम साहू विवेकानंद पटनायक बालेश्वर पटेल विजय कुमार पटेल टीकाराम साहू, चंद्रकांत जायसवाल, छत्रपाल साहू, रामभगत निषाद, पूनम साव, तारापुर एवं कोड़तराई के शिक्षक स्टाफ की विशिष्ट उपस्थिति रही।
सात दिवसीय विशेष शिविर में शामिल सहभागी छात्र-छात्राओं को एनएसएस की ओर से सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया वहीं विशेष सहयोगियों को अभिनंदन पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा दोनों विद्यालय एवं सभी छात्र-छात्राओं को विद्या की देवी माँ सरस्वती का विशेष चित्र तथा एनएसएस विशेष शिविर संचालन हेतु कोड़तराई एवं तारापुर के इकाई को प्रशस्ति पत्र तथा कार्यक्रम अधिकारियों को साल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
छात्र-छात्राओं के साथ जब बैठ गई मुख्य अतिथि पूनम
स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूनम सोलंकी जब विदाई के समय उनके साथ बैठ गई तो विद्यार्थियों ने भावुक होकर उनका विशेष रूप से आभार जताते हुए एनएसनस की विविध तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया और मुख्य अतिथि को अपने बीच पाकर गदगद हो गए वहीं पूनम सोलंकी की सादगी व सहदयता पर उन्हें दिल से धन्यवाद दिया।
संजीवनी की ओर से दी गई सभी विद्यार्थियों को कंबल
राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर में शामिल सभी स्वयंसेवकों को रायगढ़ के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान संजीवनी के संचालक पुरुषोत्तम अग्रवाल ‘पप्पू’ की ओर से कंबल एवं कंटोप प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया वहीं एनएसएस परिवार की ओर से सभी सहयोगियों को विशेष प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया एवं श्रीमती धनमती भोजराम पटेल द्वारा को स्पेशल टॉफी वितरित की गई।