रायगढ़। घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम तलाईपल्ली में स्थित एनटीपीसी कोल माईंस में कार्यरत संविदा कर्मी की आज देर रात बुलेरो की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के तलईपल्ली स्थित एनटीपीसी कोल माईंस में ग्राम रायकेरा निवासी ललित नगेसिया (25 वर्ष) संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। बताया जाता है कि आज देर रात करीब 9 बजे ललित नगेसिया अपनी बाइक से घर जा रहा था कि रायकेरा पुल के पास तेज गति से आ रही बुलेरो ने जबरदस्त ठोकर मार दी। इस घटना में ललित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जहां एक तरफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि दुर्घटना कारित बुलेरो एनटीपीसी खनन क्षेत्र में चलती है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक बुलेरो मालिक व चालक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
बुलेरो की ठोकर से एनटीपीसी कर्मी की मौत
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2023/10/exident-4.jpg)