रायगढ़। हरियाणा इलेक्ट्रिक के संचालक साधुराम शर्मा का आज दोपहर 2 बजे देवलोक गमन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा बैकुंठपुर निवास स्थान से सोमवार सुबह 9 बजे मुक्तिधाम के लिए जाएगी। वे रोशन शर्मा के छोटे भाई और रमेश शर्मा, राजू शर्मा के बड़े भाई थे और पंकज शर्मा के पिता थे।
साधुराम शर्मा का निधन

By
lochan Gupta
