सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देशन में जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डोंगरीपाली थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इनोवा कार से करीब डेढ क्विंटल अवैध गांजा जब्त किया है। ओडिसा से मादक पदार्थ की तस्करी के दौरान पुलिस यह गाड़ी पकड़ी है।
गांजे के अवैध परिवहन की मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी डोंगरीपाली ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की। इस दौरान एक सफेद रंग की इन्नोवा क्रिस्टा को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। पुलिस ने पीछा किया, जिसके बाद चालक वाहन छोडक़र जंगल में फरार हो गया।
गाड़ी की तलाशी में 6 बोरियों में कुल 151 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने गांजा और वाहन को जब्त कर लिया है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना डोंगरीपाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में हडक़ंप मच गया है।