रायगढ़। रविवार शाम को गुरुद्धारा के पास टेंट लगाने के दौरान एक युवक करंट के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली निवासी गुलशन चौहान पिता रवि चौहान (22 वर्ष) की शादी दो साल पहले हुआ था, जिससे वह अपने ससुराल कांशीराम चौक के पास आनंदडीपा में रहता था। ऐसे में दो माह पहले ही ओम टेंट हाउस में काम पर लगा था। ऐसे में रविवार को सुभाष चौक स्थित गुरुद्धारा के पास टेंट लगाने का काम चल रहा था। इस दौरान शाम करीब पांच बजे टेंट लगाने के दौरान करंट प्रवाहित तार के चपेट में आ गया, जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। ऐसे में टेंट हाउस के कर्मचारियों ने देखा तो तत्काल लाईन कट कर उसे टेंट हाउस के पिकअप से लेकर उसे जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में रात करीब आठ बजे घटना की सूूचना उसके परिजनों को दी गई। जिससे परिजन रात में ही रायगढ़ पहुंच गए, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई नहीं हो पाने के कारण उसका पीएम नहीं हो सका। ऐसे में सोमवार को सुबह से ही अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी, लेकिन कोतवाली पुलिस दोपहर करीब 12 बजे पहुंची, जिसके बाद मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपा गया।
परिजनों ने लगाया आरेाप
इस संबंध मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना रविवार शाम को हुई थी, लेकिन पुलिस के लेट-लतीफी के चलते सोमवार को दोपहर बाद पीएम हो सका, जिसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं घटना की जानकारी जैसे ही बरपाली के ग्रामीणों को हुई तो बड़ी संख्या में महिला-पुरुष जिला अस्पताल पहुंच गए, जिससे पोस्टमार्टम में हो रही लेट-लतीफी को लेकर शोर मचाने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाईश देते हुए शांत कराया।
करंट के चपेट में आने से युवक की मौत
गुरुद्वारा के पास टेंट लगाने के दौरान हुआ हादसा
