रायगढ़। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब मिडटाउन के सदस्यों ने अध्यक्ष पुरंजन पटेल के विशेष मार्गदर्शन में विगत 19 दिसंबर को शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला अम्बेडकर आवास रायगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया।
अध्यक्ष श्री पटेल ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत क्लब के सचिव गोपाल बापोडिय़ा ने अपने पिताजी स्व राधेश्याम बापोडिय़ा की स्मृति में स्कूल के 84 विद्यार्थियों को गरम कपड़ा ( स्वेटर ) वितरण किया गया, जिसमें 8 सदस्यों की उपस्थिति रही, गरम कपड़ा (स्वेटर) वितरण पश्चात सभी बच्चों में अपार खुशी देखने को मिली सभी स्कूल के शिक्षक गण लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन की इस पहल पर बहुत ही खुशी जाहिर किए व आगामी ऐसी गतिविधि करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं स्कूली बच्चे व स्टॉफ के सदस्यगण अत्यंत ही हर्षित हुए और क्लब के सभी सदस्यों व सचिव गोपाल बापोडिय़ा के इस नेक कार्य की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में लॉयंस क्लब मिडटाउन अध्यक्ष पुरंजन पटेल,लॉयंस क्लब मिडटाउन सचिव गोपाल बापोडिय़ा, लॉयन संजय अग्रवाल कार्ड, लॉयन सतनाम सिंह वाधवा पाली, लॉयन राजेश अग्रवाल आर डी एस, लॉयन ओम प्रकाश अग्रवाल ओमी, लॉयन शिव शंकर अग्रवाल, लॉयन डॉक्टर प्रकाश चेतवानी, लायन गोपाल बापोडिया व अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।
लॉयंस क्लब रायगढ़ मिडटाउन ने गर्म कपड़े का दिया उपहार
