रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के कांग्रेस में विलय को लेकर जल्द फैसला लिया जा सकता है। पार्टी से निष्कासित और बागी नेताओं की वापसी के लिए कमेटी बनाई गई है। बताया जा रहा है कि बैठक 27 दिसंबर को होगी। 7 सदस्य इस कमेटी में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मंत्री मोहन मरकाम समेत 7 सदस्य शामिल हैं। जोगी कांग्रेस के विलय, बागी की वापसी और निष्कासित नेताओं के आवेदन पर विचार यही कमेटी करेगी।
बैठक में आए हुए आवेदनों को लेकर चर्चा होगी। इसके बाद कमेटी सभी पहलुओं की पड़ताल करते और गुण दोष को देखते हुए कमेटी फैसला लेगी। किसे पार्टी में लिया जाना चाहिए और किसे नहीं। हर आवेदन पर अपनी टिप्पणी देकर रिपोर्ट तैयार करेगी। यह रिपोर्ट प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और आलाकमान तक भेजी जाएगी। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि रेणु जोगी के पत्र की जानकारी प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट को दे दी गई है। इसी महीने के अंत में कमेटी की बैठक होनी है। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी चर्चा की जाएगी। इसके बाद जो भी निर्णय होगा वो हाईकमान को भेजा जाएगा और अंतिम फैसला एआईसीसी ही लेगी। पार्टी की सुप्रीमो रेणु जोगी ने इसके लिए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर पार्टी में शामिल होने और जेसीसीजे के विलय की इच्छा जताई है। रेणु जोगी के इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि जेसीसीजे, कांग्रेस विचारधारा की पार्टी है। कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है कि जेसीसीजे का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में विलय कर दिया जाए। पत्र में रेणु जोगी के अलावा अमित जोगी के भी हस्ताक्षर हैं, जबकि कांग्रेस से निष्कासित किए गए पूर्व एमएलए बृहस्पत सिंह ने पार्टी में वापसी के लिए माफीनामा भेजा है। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के खिलाफ बयानबाजी के बाद वे निष्कासित किए गए थे।
कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लडऩे वाले भी पार्टी में वापसी चाहते हैं। हार के बाद ऐसे नेताओं की पार्टी में वापसी की कोशिशें लगातार जारी है। इसके लिए कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं तक अप्रोच लगा चुके हैं। कमेटी बनाए जाने से उनकी वापसी का रास्ता खुल गया है। बागियों के आवेदन लगातार पार्टी में आ रहे हैं। पार्टी ने जिन नेताओं को निष्कासित किया था, उन्होंने पार्टी में फिर से शामिल होने का आवेदन संगठन को दिया है। इसमें कई नेताओं ने लिखित माफी भी मांगी है। हार के बाद कई नेता पार्टी में शामिल होने के लिए अप्रोच लगा रहे थे।