बिलाईगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा गंभीर अपराध में शीघ्र विवेचना करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया है इसी कड़ी में अतिपु अधि निमिषा पांडे व स्ष्ठह्रक्क विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में दूध में चूहा मारने की दवा मिला कर अपने ससुर को पिलाने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। ग्राम सोनाडुला निवासी श्रीमती मीना साहू पति गौरीशंकर साहू उम्र 40 वर्ष सा सोनादुला, थाना बिलाईगढ़ अपने ससुर प्रेमलाल साहू उम्र 70 वर्ष से इस बात को लेकर रंजिश रखती थी कि – उसका पति गौरीशंकर साहू जो कि – दिल्ली मे रहता था और उसका ससुर प्रेमलाल अपने पुत्र को वापस गाँव सोनाडुला नही बुला रहे हो साथ ही साथ अपने शादी शुदा बेटी को अपने घर में रखे हो कहकर लड़ाई झगड़ा करती थी। इसी बात का रंजि़श रखते हुए गुस्से में आकर जान से मारने की नियत से दिनाँक 02 नवंबर 24 को करीबन 16:15 बजे मृतक प्रेम लाल साहू को उसकी बहु मीना साहू ने दुध मे चूहा मारने कि दवा मिला कर पीने के लिये दी। चूहा मारने की दवा मिली दुध पीने से मृतक प्रेम लाल साहू का तबियत खराब हो गया। जिसे अस्पताल मे इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहाँ इलाज दौरान अंबेडकर अस्पताल रायपुर में दिनांक 12 नवंबर 24 को प्रेमलाल साहू की मृत्यु हो गयी।
मृत्यु पूर्व दिये गये मरणासन्न कथन मे मृतक प्रेमलाल साहू ने और मृतक के परिजनों ने अपने अपने कथन में बहु मीना साहू द्वारा दुध मे जहर मिलाकर देना बताये। संपूर्ण जांच पश्चात थाना बिलाईगढ़ में आरोपी मीना कुमारी साहू पति गौरी शंकर साहू उम्र 40 वर्ष साकिन सोनाडुला के खिलाफ थाना बिलाईगढ़ में दिनांक 20/12/2024 को अपराध क्रमांक 343 / 24 धारा 103 (1) क्चहृस् का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।दौरान विवेचना आरोपिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने ससुर प्रेम लाल को दूध में जहर मिला कर देना स्वीकार किया।विधिवत् कार्यवाही करते हुए आरोपिया को आज दिनांक 21/12/24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण विवेचना मे थाना प्रभारी प्रमोद यादव, एएसआई प्रकाश रजक, एससी भंवर काटले,निशांत दुबे,आर शंकर,कमल महिला आर प्रीति खडिय़ा और समस्त थाना स्टाफ का योगदान रहा।