जशपुर। एक युवक के साथ मारपीट के बाद हत्या कर तालाब में उसके शव को फेका गया था, जिसकी सूचना पर पुलिस ने शव को निकालकर शिनाख्त की है, साथ ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ आराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ऊपरकछार चौकी से सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव गायबेड़ा तालाब में तैर रहा है। जिससे पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर आसपास गांव के ग्रामीणों से शिनाख्त कराया तो उसकी पहचान भूषण तिर्की पिता लेयोस तिर्की 30 साल निवासी केरसई बड़ा बस्ती के रूप में हुई। संदेहास्पद मृत्यु होने पर पुलिस ने धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम कर जॉंच फारेंसिक अधिकारी से कराया गया, इसके बाद शव को पीएम कराया। जिससे पीएम में पता चला कि युवक से मारपीट कर हत्या की गई है।
पुलिस ने इस मामले में अंधे कत्ल का अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है जिसमें एसडीओपी कुनकुरी विनोद मंडावी, थाना प्रभारी तपकरा एवं चौकी प्रभारी उपरकछार शामिल हैं।
प्रकरण में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, बहुत जल्द इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया जावेगा।
शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर