धरमजयगढ़। नगरीय निकायों और ग्राम पंचायत में आसन्न चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। जिसे लेकर तमाम राजनीतिक दलों के द्वारा अपने स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। इन सब के बीच कई स्थानों पर निकाय प्रशासन की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। निकायों द्वारा नगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी निवासियों से कई प्रकार के टैक्स वसूली की जाती है। लेकिन बात जब बुनियादी सुविधाओं की आती है तो जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली आशा के विपरीत नजर आती है। कुछ ऐसा ही मामला रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र में सामने आया है। जहां वार्ड मेंबर रविंद्र राय को दोबारा प्रदर्शन करना पड़ गया है। बीते दो दिनों से वार्ड मेंबर रविंद्र राय धरमजयगढ़ नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं। इससे पूर्व भी रविन्द्र राय नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डो में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर धरना दे चुके हैं। पूर्व में अधिकारी के लिखित आश्वासन पर रविन्द्र ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया था। लेकिन तय मियाद में अधिकारी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिससे रविन्द्र फिर से आंदोलन करने पर मजबूर हो गए हैं। व्यक्तिगत बातचीत में रविन्द्र ने बताया कि वे भूख हड़ताल पर जा सकते हैं।