रायगढ़। सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर की योजनानुसार सरस्वती शिशु मंदिर खरसिया में आयोजित एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर रायगढ़ से आठ भैया-बहनों ने सम्मिलित हुए। वहीं प्रतिभागी भैया – बहनों के संरक्षण हेतु संरक्षक कृतिवास दिवान आचार्य रहे।इनके संरक्षण में भैया-बहनों ने प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किए।बाल वर्ग (भैया) से लम्बी कूद और 100 मी.दौड़ में विधान बारीक प्रथम एवं 600 मी.दौड़ में द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बाल वर्ग (बहिन) से लम्बी कूद और 600 मी. दौड़ में शिखा पाण्डेय प्रथम एवं 200 मी.दौड़ में द्वितीय एवं बाल वर्ग (बहिन)गोला फेंक में रुबी प्रजापति प्रथम स्थान पर रहे। इसी तरह किशोर वर्ग से प्रकाश पटेल ने त्रिकूद में द्वितीय तथा भावेश तिवारी ने गोला फेंक में द्वितीय एवं तवा फेंक में तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय एवं नगर को खेल के क्षेत्र में गौरवान्वित किये हैं। संस्था प्रमुख जगदेव प्रसाद पटेल प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर रायगढ़ ने विजेता भैया-बहनों को सतत् अभ्यास करते हुए प्रांतीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर विद्यालय को गौरवांवित करेंगे। इस हेतु क्रीड़ा प्रभारी आचार्य से मार्गदर्शन प्राप्त कर उत्कृष्ट तैयारी कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय के खेल प्रभारी आचार्य श्याम लाल पटेल के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में भैया-बहनों ने प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। उन हारे हुए विद्यार्थियों ने भी आगामी प्रतियोगिता हेतु संकल्प लेते हुए कहा कि अब हम सतत् अभ्यास करते रहेंगे। इस अवसर पर विजेता भैया-बहनों को मेडल और प्रमाण-पत्र वितरण करते समय विद्यालय के आचार्य पद्मलोचन पटेल, जीधन लाल पटेल, तीजा पटवा, रजनी थवाईत, रेवती मालाकार, कविता तिवारी, सुषमा होता, दीपिका साहू, ओजस्वी तिवारी, उजाला साहू, सीमा वर्मा आचार्य बन्धु-भगिनी उपस्थिति रहे।