सारंगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ भाजपा के संगठन चुनाव में एक साथ 10 मंडल अध्य?क्ष की घोषण भाजपा प्रदेश कार्यालय से प्राप्त लिफाफा खोलकर मंडल अध्य?क्ष की घोषणा की गई। जिला चुनाव अधिकारी सौरभसिंह द्वारा मंडल चुनाव प्रभारियों को दिशा निर्देश पश्चात मंडल अध्यक्षों की घोषणा करने लिफाफा सौंपा गया। जिसमें सरिया मंडल में अजय गोपाल, लेंध्रा मंडल में रामनारायण देवांगन, सालर मल्दा में कैलाश पंडा, भेड़वन गुड़ेली में डा. दिनेश जांगड़े, कोसीर से त्रिलोक देवांगन, केड़ार में अलग राम साहु, सरसींवा में मनोज जायसवाल, भटगांव में अमित अग्रवाल, बिलाईगढ़ एवं पवनी में ज्योति पटेल चुनाव अधिकारी के रूप में मंडल अध्यक्ष की घोषणा कियें। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष की ताजपोशी हुई है जिसमें बिलाईगढ़ सुश्री राधा राकेश, पवनी मानसाय साहू, भटगांव धीरजसिंह, सरसीवां श्याम साहू, केड़ार दीपक साहू, कोसीर हरिशंकर निराला, भेड़वन गुड़ेली रामेश्वर महाराज, सालर रामकुमार थूरिया, लेन्ध्रा श्रीमती शारदा मालाकार, सरिया प्रदीप सतपथी सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को जिला अध्यक्ष सुभाष जालान ने बधाई देते हुए कहा कि – आप सभी के नेतृत्व में पार्टी संगठित और सशक्त होकर सफलता के उच्च शिखर को प्राप्त करें।
जिला में भाजपा के 10 मंडल अध्यक्षों का हुआ ताजपोशी
By
lochan Gupta