रायगढ़। धान खरीदी के दौरान प्रदेश में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राईसमिलर्स समन्यवक समिति का गठन किया गया है। इस समिति में प्रदेशभर के चुनिंदा राईसमिलर्स को रखा गया है। जो राइसमिलर्स की समस्यों को सरकार तक पहुंचाने के लिए मददगार होगी। इस समिति में रायगढ़ जिले से पप्पु उर्फ रमेश अग्रवाल एवं सत्येंद्र गबेल को प्रदेश समिति को नामांकित किया गया है। यहां यह बतना लाजिमी होगा कि रायगढ़ के जगदीश राइसमिल के संचालक पप्पु उर्फ रमेश अग्रवाल राइस मिलों में आने वाली समस्याओं को लेकर हमेशा राइसमिलर्स के साथ खड़े नजर आते हेैं और उनकी समस्याओं को शासन व प्रशासन के समक्ष बेहतर ढंग से रखकर एक समन्वय बनाने का प्रयास करते है, यही कारण है कि उन्हें इस समिति में रखा गया है। ताकि वे शासन व राइसमिलर्स के बीच समन्वय स्थापित कर सकें।
राइसमिलर्स समन्वय समिति में रमेश अग्रवाल नामांकित
By
lochan Gupta