रायगढ़। जिले में फरियाद लेकर थाने पहुंची युवती का मोबाइल नंबर लेकर उससे दोस्ती करने के बाद प्यार का इजहार करते हुए जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। उक्त मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाने में पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की साल 2022 में वह रायगढ़ सिटी कोतवाली कोई शिकायत लेकर पहुंची, तब वहां उसकी मुलाकात आरक्षक शशिकांत चौहान के साथ हुई थी। पहली ही मुलाकात में आरक्षक शशिकांत ने उसका मोबाईल नंबर लिया और फिर व्हाट्सअप के जरिये दोनों के बीच बात होने लगा।
पीडि़ता ने बताया की दोस्ती होने के बाद दोनों की मुलाकात होने लगी, इसी बीच 27 नवम्बर 2022 को दोनों एक होटल में मिले जहाँ शशिकांत प्यार का इजहार करते हुए उसे प्रपोज किया, लेकिन पीडि़ता के द्वारा मना कर दिए जाने के बावजूद उसकी बात को टालते हुए जबरन शारीरिक संबंध बनाया। जिसके बाद पीडि़ता के रोने पर शशिकांत उससे शादी करने की बात कहते हुए शांत कराया। इसके बाद पीडि़ता से आरक्षक लगातार अलग अलग जगह पर मिलता रहा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। शशिकांत ने अगस्त 2024 में शादी करने का प्रस्ताव रखा और शादी के बारे में किसी को नहीं बताने की बात कहने लगा।
शराब के नशे में खुला राज
पीडि़ता ने बताया कि एक दिन शशिकांत शराब के नशे में था और नशे की हालत में उसने अपने शादीशुदा होने के साथ-साथ उसकी 6 साल की बेटी होने की बात बता दिया। जिसके बाद पीडि़ता आरक्षक की पत्नी से भी संपर्क किया और उसकी हरकतों के बारे में बताया। इस दौरान आरक्षक की पत्नी ने उसे इस मामले की किसी से शिकायत नहीं करने की बात कही थी। जिस वजह से उसने इस घटना का किसी से जिक्र नही किया था।
पीडि़ता को करने लगा प्रताडि़त
पीडि़ता ने यह भी बताया की आरक्षक शशिकांत उसे प्रताडि़त करने के साथ-साथ धमकाने लगा। जिससे परेशान होकर पीडि़ता ने सिटी कोतवाली थाना पहुंच कर उक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने धारा 69-बीएनएस का अपराध कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।