बरमकेला। विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कांदुरपाली मे 78.59 लाख की लागत से बनने वाली पानी टंकी निर्माण 40 हजार लीटर क्षमता की 12 मीटर उचाई एवं पाइप लाइन विस्तार कर प्रत्येक घर नल कनेक्शन का लाभ मिलेगा और आने एक वर्ष में टंकी में , महानदी कलमा बिराज से पानी फिल्टर कर जोड़ा जायेगा। जिसका कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य के मुख्याआतिथि मे किया गया। वहीं गाँव के सरपंच सहित ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य का फुलमालाओं से स्वागत किया गया। गौरतलब है कि इन गांव मे जल स्तर नीचे जाने के कारण पेयजल की गंभीर समस्या बना रहता है जिससे ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या से अवगत कराते रहे। उससे निजात दिलाने के लिए आज भूमिपूजन किया गया है जल्द पानीटंकी निर्माण होगा और नल जल के माध्यम से घर-घर तक पानी पहुंचाया जाएगा।
कार्यक्रम को कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य ने संबोधित कर समस्त ग्राम वासियों को बधाई और शुभकामना दिए और कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत आपके गांव में भव्य पानी टंकी का निर्माण होगा जिससे सभी घरों में शुद्ध पेयजल पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचेगी जो खुशी की बात है सरकार सभी घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने संकल्पित है सभी घरों में नल लगने से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगी और पानी की समस्या दूर होगी जिससे कई प्रकार की समस्याएं दूर होगी आज आप लोगों की गांव में भी भूमि पूजन हुआ है आप सबको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना आप सबको पता है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और सरकार लगातार गांव गरीब किसान के लिए कार्य कर रही है आगे भी कांग्रेस सरकार विकास कार्य तेज गति से करेंगा। इस अवसर पर अरुण शर्मा, नरेश साहू विधायक प्रतिनिधि, ओंकार पटेल अध्यक्ष सरपंच संघ, बाबूलाल गौटिया, मनोज पटेल,किशोर पटेल, श्रीमती शशिकला पटेल सरपंच, यशवंत पटेल,वासुदेव पटेल, साहेबराम राणा। गांव के सरपंच सहित गणमान्यनागरिक एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।