बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर, मुख्यालय में राजभाषा विभाग द्वारा आज दिनांक 19.12.2024 को क्षेत्रीय स्तर की हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जोनल सभाकक्ष में हिंदी वाक्, निबंध, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मुख्यालय सहित तीनों मंडलों तथा दोनों कारखानों के स्तर पर आयोजित विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेता 39 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में श्री शिवशंकर लकड़ा, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य सामग्री प्रबंधक -। मुख्य अतिथि तथा श्री राजेश कुमार तिवारी, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक -। (मुख्यालय) विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा प्रधान कार्यालय , राजभाषा विभाग, द.पू.म.रेलवे की ई-पत्रिका ‘जिज्ञासा’ के 16वें अंक (राजभाषा विशेषांक) का विमोचन किया गया।
हिंदी वाक् प्रतियोगिता के लिए पहला विषय ‘वैश्विक परिदृश्य में हिंदी का वर्तमान और भविष्य’ तथा दूसरा विषय ‘साईबर अपराध और उनकी रोकथाम के उपाय’ रखा गया था, जिसमें श्री समीर कांत माथुर, उप महाप्रबंधक (सा.) एवं श्री के.पी.सारस्वत, उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (परियोजना), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ने निर्णायकगणों की भूमिका का निर्वाह किया।
समीर कांत माथुर, उप महाप्रबंधक (सा.) ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजभाषा हिंदी और साईबर अपराध के संबंध में सभी प्रतिभाशाली वक्ताओं के विचारों और भावनाओं को जानने का सुअवसर प्राप्त हुआ। आजकल पब्लिक स्पीकिंग को एक कौशल के रुप में स्कूलों में पढ़ाया जा रहा है। इसके अभ्यास से अपने विचारों को प्रभावी और सशक्त तरीके से सभी के सम्मुख रखने में सहायता प्राप्त होती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नि:संदेह सभी वक्ताओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
के.पी.सारस्वत, उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (परियोजना) ने इस अवसर पर कहा कि सभी को साहित्य का अध्ययन निरंतर करना चाहिए, इससे नई जानकारियां और विचार प्राप्त होते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को सुझाव दिया कि वाक् प्रतियोगिता में यदि पूर्व के प्रतिभागी ने कोई महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किया है, तो अगले प्रतिभागी को चिंतित होकर विषयांतर होने की आवश्यकता नहीं है, वे उस विचार को छोडऩे के बजाय उसपर और अधिक प्रकाश डालें। इसके साथ ही जो विषय दिया गया है प्रतिभागी उसमें संतुलित रूप से अपनी बात रखें। प्रतियोगिता में संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री पी.एल. जाटवर, वरिष्ठ अनुवादक, प्रधान कार्यालय ने किया।
द.पू.म.रेलवे, बिलासपुर जोनल कार्यालय में क्षेत्रीय हिंदी प्रतियोगिताएं संपन्न
