रायगढ़। 19 दिसंबर को संत माइकल अंग्रेजी माध्यम स्कूल लैलूंगा में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ हुआ। क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि फादर देवनीश एक्का के द्वारा मशाल जलाकर किया गया। सभी दलों के नायक- नायिका मशाल और झंडा लेकर अपने -अपने दल की अगुवाई किया। इस तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव के दौरान क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबाल, बैडमिंटन, रिले रेस, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, चम्मच दौड़, रस्साकस्सी, खो-खो, कुर्सी दौड़ आदि खेल संपन्न होगा। मुख्य अतिथि फादर देवनीश एक्का मार्गदर्शक ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल- कूद अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी खेल- कूद के माध्यम से अपना भविष्य उज्वल बना सकते हैं और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। स्कूल के प्राचार्य फादर अलेक्जेंडर बड़ा ने विद्यार्थियों को खेल भावना से खेलने और अनुशासित खेल खेलकर विजय होने का शुभकामनाएं दिया।
संत माइकल स्कूल लैलूंगा में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ

By
lochan Gupta
