रायगढ़। एक युवक ने अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बादपाली-संबलपुरी निवासी संजय राठिया पिता धनेश्वर राठिया (21 वर्ष) रोजी-मजदूरी का काम करता था। विगत दो दिनों से गुमशुम रह रहा था। ऐसे में मंगलवार को अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर लिया, इससे तबीयत बिगडऩे पर दोपहर करीब तीन बजे परिजनों ने उसे उपचार के लिए अशर्फीदेवी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान रात करीब 8 बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि युवक के मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, ऐसे में अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
जहर सेवन कर युवक ने दी जान
