रायगढ़। एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार युवक को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चंदगा निवासी शोभित राम चक्रवर्ती (45 वर्ष) सोमवार को दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से कापू थाना क्षेत्र के ग्राम तालगांव आया हुआ था, जहां से कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शाम करीब 6 बजे वापस अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान गोलाबुड़ा के सडक़पारा मुख्य मार्ग पर पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रही धान से भरे ट्रैक्टर के चालक विकास खुटिया ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे शोभित चक्रवर्ती बाइक सहित सडक़ में गिर जाने से उसके सिर मतें गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिससे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा तैयार कर मंगलवार को पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।