रायगढ़। सतनामी समाज के युवाओं ने 18 दिसंबर गुरुघासीदास जयंती के पावन अवसर पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा में शहरवासियों को आमंत्रित करने के लिए एक भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया। रैली का शुभारंभ कांशीराम चौक से हुआ और यह शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विभिन्न चौकों से गुजरते हुए वापस कांशीराम चौक पर समापन हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल शोभायात्रा में भाग लेने के लिए लोगों को प्रेरित करना था, बल्कि यह समाज की एकता और समरसता को बढ़ावा देने का भी एक अहम प्रयास था।
मोटरसाइकिल रैली में सैकड़ों युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। रैली कांशीराम चौक से शुरू होकर संत कबीर चौक, सतनामी रामनवमी भवन, मि_ू मुड़ा, गोगा चौक, कया घाट चौक, ब्रिज चौक, शुभाष चौक, स्टेशन चौक, सत्तीगुड़ी चौक, कोतरारोड, संजय मैदान, रामभाठा, ढिमरापुर चौक, केवड़ा बड़ी चौक, इन्द्रानगर, पुछापारा चौक, चांदमारी चौक, बोईरदादर चौक, चक्रधर नगर चौक, सिग्नल हेमुकलोनी चौक, मिनीमाता चौक और संत कबीर चौक से होते हुए पुन: कांशीराम चौक पर समापन हुआ।
रैली के दौरान सतनामी समाज के युवाओं ने 18 दिसम्बर गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा में भाग लेने शहरवासियों को आमंत्रित किया। इस रैली में भाग लेने वाले युवाओं के जोश और उमंग ने पूरे शहर में एक सकारात्मक माहौल पैदा किया। हर युवा मोटरसाइकिल पर बैठे हुए था, उनके चेहरे पर खुशी और समाज के प्रति समर्पण का उत्साह था। इस आयोजन ने शहरवासियों में एकता का संदेश दिया और यह साबित किया कि युवा समाज के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
सतनामी समाज के युवाओं ने निकाली बाईक रैली
18 दिसंबर को गुरुघासीदास जयंती की भव्य शोभायात्रा में सहभागिता के लिए समाज के युवाओं ने किया आह्वान
