रायपुर। चोरी का ट्रक पकडऩे के लिए पुलिस ने ग्राहक बनकर जाल बिछाया। रायगढ़ से चोरी हुए ट्रक की खोज में 250 किलोमीटर की दूरी में 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले गए। इसके बाद पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने चोर समेत ट्रक काटकर बेचने और खरीदने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। रायगढ़ के कोतरा रोड थाने में महबूब खान ने पुलिस में 10 दिसंबर को ट्रक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।
उसने बताया कि रायगढ़ पासिंग नंबर की उसकी ट्रक रात में चोरी हो गई है। पुलिस ने 250 किलोमीटर दूर रायपुर तक करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें कर रायपुर के उरला की तरफ आते हुए नजर आया। चोर रायपुर के नयापारा का रहने वाला गाजी खान था। गाजी पहले भी ट्रक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। इस चोरी के बाद वह फरार था। तो पुलिस ने उस तक पहुंचने के लिए ग्राहक बन गई, फिर ट्रक के कुछ पार्ट खरीदने के लिए एक यार्ड मालिक से सौदेबाजी की। चोर समेत गैंग जाल में फंस गया। पैसों की लालच में पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
गाजी खान से पूछताछ में पता चला कि यार्ड संचालक शेख हमीद को ट्रक बेचा था। इसके अलावा ट्रक का आधा सामान को लाल खान नाम के व्यक्ति ने भी राजा खान को बेचा था। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों में शेख हमीद उर्फ गुड्डू खान (52) निवासी मौदहापारा, रायपुर (यार्ड संचालक), गाजी खान (44) निवासी फुलचौक नयापारा, रायपुर, अब्दुल रफीक उर्फ लाला खान (50) निवासी मौदहापारा, रायपुर व फिरोज उर्फ राजा खान (41) निवासी डीएम टॉवर, रायपुर को गिरफ्तार कर लिया है।